फरीदाबाद: नूंह हिंसा के तीन दिन बीत जाने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. नूंह से लगते जिलों में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी फरीदाबाद में उपद्रव की खबर सामने आई. खबर है कि वीरवार की रात 2 बजे के करीब फरीदपुर गांव में 20 से 25 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. इसके अलावा बदमाशों ने मौके पर जमकर हंगामा किया.
मकान मालिक के मुताबिक हंगामें और तोड़फोड़ की आवाज सुन जब वो बाहर आया तो देखा की 20 से 25 नकाबपोश बदमाश तोड़फोड़ कर रहे हैं. बदमाशों के हाथ में तलवार, कुल्हाड़ी और डंडे थे. वो लोग बार-बार गेट पर कुल्हाड़ी मार रहे थे. तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसी भी बाहर आ गए. इस दौरान मकान मालिक ने अपने भाईयों को फोन लगाया. मकान मालिक का भाई गांव में रहता है और मकान मालिक ने गांव के दूर खेत में घर बनाया हुआ है.
घर में तोड़फोड़ के दो आरोपी गिरफ्तार: जब मौके पर भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हुई तो बदमाश फरार हो गए. मकान मालिक ने इसकी सूचना फोन कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान गौरव और संजू के रूप में हुई है. दोनों ही फरीदपुर गांव के रहने वाले हैं. बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
धार्मिक स्थल पर हमले की कोशिश: इसके अलावा सीकरी पुलिस चौकी पर तैनात एसआई उदयपाल को धार्मिक स्थल पर हमले की सूचना मिली. उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग गांव कैली में बने धार्मिक स्थल के पास हथियार और पेट्रोल बम लेकर खड़े हैं. उदयपाल को जैसी ही ये जानकारी मिली, वो उन्होंने तुरंत सेक्टर-58 थाना प्रभारी अनूप सिंह और सीकरी चौकी प्रभारी सुनील को इस बारे में सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस की टीम ने देखा कि तीन से चार बाइकों पर कई युवक सवार थे. पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगे. इस दौरान एसआई उदयपाल ने एक बुलेट का जीप से पीछा किया. सेक्टर 58 थाना प्रभारी भी बदमाशों का पीछा करने लगे और बुलेट सवारों को चारों तरफ से घेर लिया. बुलेट सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनकी पहचान रवि और प्रवेश के रूप में हुई है. दोनों के पास असावटी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस को दोनों युवकों के पास से तलवार, कुल्हाड़ी, कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी के पास से एक बोरी भी मिली है. जिसमें 13 पेट्रोल बम मिले. ये बम शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर बनाए गए थे. फिलहाल इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपी के बाकी साथियों को पकड़ने के लिए भी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद से हरियाणा भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. हरियाणा के चार जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद है. चारों जिलों में सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां तैनात है.