फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद के सैय्यदवाड़ा निवासी एक समाजसेवी के बेटे कविश खन्ना की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई. वो देहरादून में एमबीए की पढ़ाई कर रहा थाा. दो दिन पहले ही अपने घर फरीदाबाद आया था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है और दोस्त के खिलाफ लूट और हत्या का केस दर्ज कराया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कविश का शरीर छिला हुआ मिला और उसकी नाक से खून भी बह रहा था.
ये भी पढ़िए: पशुओं के इंजेक्शन में नशीली गोलियां मिलाकर युवाओं को 'मौत' बेच रहे थे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
सैय्यदवाड़ा निवासी पवन खन्ना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा कविश ( 24) और छोटा बेटा विभोर 19 साल का है. कविश यूपीईएस यूनिवर्सिटी देहरादून में एमबीए लास्ट ईयर का छात्र था. वो फाइनल पेपर देकर रविवार सुबह 10 बजे अपने घर फरीदाबाद आया था. दोपहर करीब 3.30 बजे वो स्कूटी लेकर घर से बाहर गया. जिसके बाद देर शाम उसकी मौत की सूचना मिली.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पवन खन्ना ने पुलिस को बताया कि वो आनन-कानन में अस्पताल पहुंचे. जहां कविश की मौत हो चुकी थी. वहीं जिस पिंटू नाम के शख्स ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी वो भी वहां से गायब था और कविश का पर्स और फोन भी गयाब था. फिलहाल पुलिस ने कविश के परिजनों के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है