फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर नवीन जयहिंद के नामांकन से पूर्व मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि फरीदाबाद में भय और अपराध की राजनीति हो रही है. बदमाशों ने यहां की राजनीति पर कब्जा कर रखा है.
उन्होंने कहा कि भय और अपराध को खत्म करने के लिए उनको यहां पर भेजा गया है. बाहरी उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नवीन जयहिन्द हरियाणा में काम करते रहे हैं. वो बाहरी नहीं हैं. ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में स्कूल और अस्पताल मुख्य मुद्दे रहेंगे. जनता के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कराए गए कामों के ऊपर वोट मांगा जायेगा.