फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जावेद अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. केस की सुनवाई उन्होंने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में याचिका दायर की है. अब केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.
बता दें कि इस केस में तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन और मां असमीना को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दोनों पुलिस जांच में शामिल भी हुए हैं. गौरतलब है कि निकिता के परिजनों की अपील पर सरकार ने साल 2018 में हुए अपहरण कांड की कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा जांच शुरू की है.
अपहरण केस की भी जांच SIT केस पास
इस केस की जांच भी एसआईटी कर रही है. जांच में सामिल न होने पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा जावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कराया था.
ये भी पढ़िए: 30 जनवरी से आमरण अनशन करेगा निकिता तोमर का परिवार, दी आत्महत्या की चेतावनी
25 जनवरी को होगी मामले पर सुनवाई
बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि शुक्रवार को जावेद अहमद की ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. केस की सुनवाई सोमवार को होगी. सोमवार तक पुलिस को इस केस की स्टेटस रिपोर्ट भी सौंपनी है.