फरीदाबाद: जिला पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Murder accused arrested in faridabad) है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्लू बल्लभगढ़ के आजाद नगर का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से दबोच लिया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मृतक तारा जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष की बताई जा रही है, वह शराब बेचने का काम करता था. शराब सेलर आरोपी का पड़ोसी था. शराब लेने के लिए गए आरोपी से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट तक नौबत आ गई. आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर शराब विक्रेता तारा पर पाइप से हमला कर दिया.
पाइप के हमले से शराब सेलर तारा की मौत हो (Liquor seller murdered in Faridabad) गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है. अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं डीसीपी क्राइम लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर योगवेन्द्र की टीम ने लगातार जिले का निरीक्षण भी कर रहे हैं. अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई सारी मुहिम भी जिला पुलिस की ओर से चलाई जा रही है. इसी क्रम में हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्लू बल्लभगढ़ के आजाद नगर (Ballabhgarh Azad Nagar Faridabad) का रहने वाला है, जिसपर उचित कार्रवाई की जा रही है.