फरीदाबाद: 2019 के लोकसभा चुनाव में छठे चरण की वोटिंग की गई. जिसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर परिवार सहित सबसे पहले मतदान किया.
बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के साथ उनकी धर्मपत्नी, वरिष्ठ महापौर उनके बेटे देवेंद्र चौधरी सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे. यहां मतदान करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह हमेशा से ही अपने बूथ पर सबसे पहला वोट डालते हैं. जिसके चलते उन्हें अभी तक कभी शिकस्त नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए वह अपना बनाया हुआ 2014 का रिकॉर्ड भी ध्वस्त करके पांच लाख से ज्यादा मतों से विजय हासिल करेंगे. सेक्टर 28 के पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजते ही जागरूक मतदाताओं की लंबी कतार भी देखने को मिली है.