फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक पर चाकू से इतने हमले किए कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विनय के पिता फोटो जर्नलिस्ट हैं
राहगीरों ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सेक्टर-3 में टैगोर स्कूल के पास रोड पर युवक की लाश मिली, राहगीरों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 18 वर्षीय विनय को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले पर एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि करीब 2 साल पहले भी इन बच्चों का झगड़ा हुआ, जिसमें आपसी सहमति से फैसला हो गया था. लेकिन अब इन बच्चों ने फिर से विनय पर हमला कर उसे मार दिया. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.