अंबाला: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविवार से बीजेपी की ओर से जन जागरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. ये अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. जिसके तहत देश के लोगों को सीएए के बारे में बीजेपी की ओर से जागरुक किया जाएगा. अंबाला में भी इस अभियान के तहत रैली निकाली गई. जिसमें हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज शामिल हुए.
अंबाला में जन जागरण अभियान की शुरुआत
गृहमंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अंबाला छावनी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जन जागरण अभियान शुरू किया. छावनी के बाजारों में दुकानदारों से मिलकर अनिल विज सीएए के बारे में जानकारी दी. इस दौरान अनिल विज ने लोगों को पैम्फलेट भी बांटे.
कांग्रेस पर विज का निशाना
गृहमंत्री अनिल विज ने इस दौरान सीएए का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया. विज ने कहा कि दुष्ट पार्टियां सीएए के बारे में दुष्प्रचार कर रही हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी. इस अभियान के तहत लोगों को सीएए के बारे में सही जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़िए: जलांधर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, लोगों को पढ़ाया नागरिकता संशोधन कानून का पाठ
साथ ही उन्होंने कहा कि ये कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए हैं. ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए है.