फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 में बने निवास और कार्यालय पर पिछले 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. अब इस छापेमारी से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बढ़ सकती है ललित नागर की मुसीबत
वहीं इतने लंबे समय से चल रही इस छापेमारी से साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं आयकर विभाग की टीम को कुछ ऐसे ही कागजात हाथ लगे हैं जो आने वाले समय में पूर्व विधायक ललित नागर को मुसीबत में ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI
पूर्व विधायक के समर्थकों के घर भी हो रही है छापेमारी
बता दें कि बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे आयकर विभाग की टीम पूर्व विधायक ललित नागर के निवास पर पहुंची और तब से लेकर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. केवल पूर्व विधायक के घर पर ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक के कई समर्थकों के घर पर भी आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं.
पहल भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले भी पूर्व विधायक ललित नागर के ऊपर और उनके समर्थकों के ऊपर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीमें छापेमारी कर चुकी हैं, लेकिन इन छापेमारी में क्या निकल कर सामने आया है अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.