फरीदाबाद: प्रदेश भर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 856 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं फरीदाबाद की बात करें, तो फरीदाबाद में भी 28 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. सभी एग्जाम सेंटरों के आसपास धारा 144 लगाई गई है. यही वजह है कि हर एक छात्रों को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही एग्जाम हॉल में एंट्री मिल रही है.
फरीदाबाद के अगवानपुर इलाके में आइडियल पब्लिक स्कूल में भी एग्जाम सेंटर बनाया गया है. जहां अलग-अलग राज्यों के छात्र एग्जाम देने पहुंच रहे हैं. एग्जाम देने फरीदाबाद से आई छात्रा ने बताया कि आज पहला एग्जाम है. उसने बताया कि समय से ढाई घंटे पहले एग्जाम सेंटर में आने की अनुमति है और यही वजह है कि छात्र एग्जाम की पूरी तैयारी करके पहुंचे हैं. वहीं एग्जाम देने दिल्ली से आये छात्र ने बताया कि एग्जाम को लेकर पूरी तैयारी है.
कल दूसरे छात्रों का एग्जाम होने वाला है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमल संभाल रहे पल्ला थाना के एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा पुख्ता इंतजाम है और वो खुद यहां मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा चौकी इंचार्ज के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर मंगवाया है. एग्जाम सेंटर पर पूरी शांति है. यहां पर वीडियोग्राफी भी की जा रही है. एग्जाम सेंटर के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है.
आपको बता दें एचटेट एग्जाम में लगभग 2 लाख 52 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. जिसको लेकर प्रत्येक एग्जाम सेंटर पर भारी सुरक्षा बल को मौजूद किया गया है. वहीं नकल रहित एग्जाम को लेकर कई तरह के कदम भी उठाए गए हैं. अगर ऐसे में छात्र के जगह पर कोई नकली छात्र एग्जाम देने आता है, तो उसकी जानकारी भी बायोमेट्रिक तरीके से एग्जाम कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी. एग्जाम सेंटर में कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है. सिर्फ एडमिट कार्ड और पेन लेकर छात्र एग्जाम सेंटर के अंदर जा रहे हैं. बता दें कि एग्जाम 3 बजे से शुरू हो चुका है. जो 5:30 बजे तक चलेगा. वहीं कल दो शिफ्टों में एग्जाम का प्रबंध किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन, मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने पर छूट
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें- HTET परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन जारी हुए एडमिट कार्ड, 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी होंगे शामिल