फरीदाबाद: आजकल हर किसी के घर में पेट डॉग मिलता है. ऐसे में बहुत सारे लोग पेट डॉग तो रखते हैं लेकिन कई बार सर्दी के मौसम में सही तरीके से डाइट प्लान ना करने से उनका पेट डॉग बीमारी का शिकार हो जाता है. सर्दी के मौसम में डाइट का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना इंसान के लिए. सर्दी में आपका डॉग बीमार ना पड़े उसके लिए आपको डॉग की डाइट का खास ख्याल रखना होता (Pets Care In Winter) है. अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर सर्दी में डॉग की डाइट कैसे प्लान की जाए. इस बारे में हमने डॉक्टर रवि दुबे से बातचीत की.
क्या होनी चाहिए पेट डॉग की डाइट
डॉ. रवि दुबे लंबे अरसे से डॉग का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि सर्दी के दिनों में डॉग की डाइट का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है. इससे उनको सर्दी के प्रकोप से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाजार में डॉग के खाने के कई सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि घरों में पाले जाने वाले डॉग सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बीमार होते हैं. क्योंकि घरों के अंदर मार्बल टाइल्स लगी होती है. फर्श ठंडी होने की वजह से ये अक्सर सर्दी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रजाति के डॉग का डाइट प्लान भी अलग-अलग होता है. हालांकि सर्दियों में सभी का सामान्य डाइट प्लान होता है. इसको करके आसानी से किसी भी नस्ल के डॉग को सुरक्षित रखा जा सकता है. सर्दियों के मौसम में डॉग के लिए सबसे ज्यादा गरम खाना होता है. इसीलिए डॉग को दिन में चार बार खाना देना चाहिए. क्योंकि सर्दियों में हर किसी को भूख ज्यादा लगती है. इन्हें जब भी खाना दें वह गर्म हो. डॉग को सुबह दलिया, सोयाबीन, दूध और थोड़ा पानी मिला कर दें. सर्दियों में छोटे डॉग और बड़ों के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी होता है. इसलिए बाजार में मिलने वाले पैडिगिरी और कैल्शियम बेहद जरूरी होते हैं.
डॉक्टर रवि दुबे का कहना है सर्दियों में कि डॉग को ब्वॉयल वेजिटेबल दी जा सकती है. इसके अलावा आप अपने डॉग को चिकन सूप भी पिला सकते हैं. रात के समय का खाना देते हुए यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि उसको रात का खाना हल्का दिया जाए ताकि आसानी से वो इस खाने को पचा सके. रात के वक्त आप उसको गर्म दलिया और सोयाबीन भी दे सकते हैं. इसके अलावा ब्राउन ब्रेड के साथ उबले हुए अंडे भी दे सकते हैं. डिनर में आप चिकन भी डॉग को दे सकते हैं. अगर आपके पास बड़ी ब्रीड का डॉग है और उसको चिकन से एलर्जी है तो आप उसको हाइपरएलर्जेनिक फूड दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-दुनिया को अलविदा कहकर 9 लोगों को जीवन दान दे गई ढाई साल की बच्ची अनायिका
पेट्स को नहीं देनी चाहिए ठंडी चीजें
डॉक्टर रवि ने बताया कि सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग अपने डॉग को ब्रेकफास्ट में दूध और ब्रेड देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके साथ- साथ सर्दियों में इन्हें दही और छाछ जैसी ठंडी चीजों से भी दूर रखना चाहिए. क्योंकि ठंडी चीजों से डॉग बीमार हो सकता है. वही उसको एलर्जी से संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं. घरों में रहने वाले लोग को बीमार होने का खतरा ज्यादा है. क्योंकि वह बेहद सेंसिटिव रहते हैं. इसके लिए घर में रहते समय उनको गरम कोट पहनाना बेहद जरूरी होता है. अगर आपके डॉग को उल्टी हो रही हैं या फिर उसको बार-बार दस्त आ रहे हैं तो उसका चेकअप करा कर इलाज कराना बेहद जरूरी है. अगर इसको नजरअंदाज किया जाता है तो यह एक वायरस का रूप धारण कर लेता है जो बेहद खतरनाक है. इसमें आपके डॉग की जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में क्यों नहीं जाना चाहते डॉक्टर? चंडीगढ़ PGI के प्रोफेसर की रिसर्च में हुआ खुलासा
कैसे रखें सर्दियों पेट्स की देखभाल
सर्दियों के मौसम में डॉग को घर से बाहर निकालते समय मौसम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर धूप नहीं निकली है तो घर से डॉग को नहीं निकालना चाहिए.धूप निकलने के बाद ही डॉग को सैर के लिए बाहर ले जाना चाहिए. घरों में जिन लोगों ने छोटे पप्पी रखे हुए हैं उनके लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है. एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने का सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए. छोटे बच्चों के लिए कैल्शियम जरूरी है. घरों में रहने वाले डॉग के लिए अलग से घर की व्यवस्था करना सर्दियों में बेहद जरूरी है. जहां पर उसका घर बनाया जाए गरम कंबल या कपड़े को नीचे जमीन पर डाला जाए ताकि बैठते समय उनको सर्दी ना लग सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP