ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़, पुलिस ने ब्लैकमेलर युवती को ऐसे किया गिरफ्तार - faridabad news update

सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप (honeytrap case in faridabad) में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने पीड़ित कर्मचारी से एक करोड़ की डिमांड की थी.

honeytrap case in faridabad
सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:04 PM IST

फरीदाबाद: सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने पीड़ित व्यक्ति के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी. जिस पर पीड़ित और युवती के बीच पचास-पचास हजार रुपये की किस्त देने को लेकर समझौता हुआ था. इस बीच पीड़ित ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. जिस पर पुलिस ने उसे ब्लैकमेल के 50 हजार रुपयों की किस्त लेते धर दबोचा.


फरीदाबाद में हनीट्रैप केस की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 के प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने हनीट्रैप के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 वर्षीय युवती का नाम पूनम है, जो आगरा की रहने वाली है. वह फरीदाबाद के एत्मादपुर में रह रही थी. आरोपित युवती कोठियों में सफाई का काम करती थी. ढाई वर्ष पहले युवती की दोस्ती एक 48 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई थी, जो कि एक सरकारी कर्मचारी हैं.

पढ़ें : रेवाड़ी में छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये, महिला समेत चार गिरफ्तार

युवती को इस बारे में पता था, इसलिए उसने उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर उनसे रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी मर्जी से उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद महिला उस व्यक्ति को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी और बार बार शारीरिक संबंध बनाने तथा पैसों की डिमांड करने लगी. युवती सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल कर के करीब 2 लाख रुपये ले चुकी थी.

युवती इसके अलावा एक प्लॉट उसके नाम करने की मांग कर रही थी. युवती का लालच बढ़ने लगा तो उसने पीड़ित से एक करोड़ रुपए की मांग करते हुए पीड़ित को धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देगी. इतना ही नहीं, उसे झूठे बलात्कार के मामले में फंसाकर जेल भेज देगी. इस पर पीड़ित ने बदनामी और जेल जाने के डर से उसे किस्त के तौर पर 50-50 हजार रुपए देने की बात कही.

पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: जेई को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

इसके पश्चात पीड़ित ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस थाना सेक्टर 31 में कर दी. पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ जबरन वसूली करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम को इस मामले की जांच सौंपी गई. जब आरोपी युवती पीड़ित से पैसे लेने पहुंची तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मौके से ब्लैकमेल से प्राप्त किए 50 हजार रुपयों के साथ धर दबोचा.

पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहती थी, इसलिए वह सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने जांच के दौरान युवती के पास से वारदात में उपयोग लिया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी युवती को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.

फरीदाबाद: सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने पीड़ित व्यक्ति के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी. जिस पर पीड़ित और युवती के बीच पचास-पचास हजार रुपये की किस्त देने को लेकर समझौता हुआ था. इस बीच पीड़ित ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. जिस पर पुलिस ने उसे ब्लैकमेल के 50 हजार रुपयों की किस्त लेते धर दबोचा.


फरीदाबाद में हनीट्रैप केस की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 के प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने हनीट्रैप के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 वर्षीय युवती का नाम पूनम है, जो आगरा की रहने वाली है. वह फरीदाबाद के एत्मादपुर में रह रही थी. आरोपित युवती कोठियों में सफाई का काम करती थी. ढाई वर्ष पहले युवती की दोस्ती एक 48 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई थी, जो कि एक सरकारी कर्मचारी हैं.

पढ़ें : रेवाड़ी में छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये, महिला समेत चार गिरफ्तार

युवती को इस बारे में पता था, इसलिए उसने उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर उनसे रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी मर्जी से उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद महिला उस व्यक्ति को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी और बार बार शारीरिक संबंध बनाने तथा पैसों की डिमांड करने लगी. युवती सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल कर के करीब 2 लाख रुपये ले चुकी थी.

युवती इसके अलावा एक प्लॉट उसके नाम करने की मांग कर रही थी. युवती का लालच बढ़ने लगा तो उसने पीड़ित से एक करोड़ रुपए की मांग करते हुए पीड़ित को धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देगी. इतना ही नहीं, उसे झूठे बलात्कार के मामले में फंसाकर जेल भेज देगी. इस पर पीड़ित ने बदनामी और जेल जाने के डर से उसे किस्त के तौर पर 50-50 हजार रुपए देने की बात कही.

पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: जेई को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

इसके पश्चात पीड़ित ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस थाना सेक्टर 31 में कर दी. पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ जबरन वसूली करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम को इस मामले की जांच सौंपी गई. जब आरोपी युवती पीड़ित से पैसे लेने पहुंची तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मौके से ब्लैकमेल से प्राप्त किए 50 हजार रुपयों के साथ धर दबोचा.

पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहती थी, इसलिए वह सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने जांच के दौरान युवती के पास से वारदात में उपयोग लिया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी युवती को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.