फरीदाबादः सूरजकुंड मेले में जहां एक तरफ कला और संस्कृति देखकर पर्यटक काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखकर खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं. यही नहीं पुलिस की कार्रवाई को लेकर पर्यटक बार - बार हरियाणा पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं और उनकी सराहना भी कर रहे हैं. पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच फरीदाबाद का 34 वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सुरक्षित चल रहा है.
हरियाणा पुलिस ने किया था दावा
जाहिर है अतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे मेले में लाखों लोगों का आवागमन है ऐसे में निगरानी करना एक चुनौती है, जिसे पुलिस ने बखूबी निभाया है, 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई बड़ी घटना मेले से सामने नहीं आई है. सूरजकुंड मेला शुरू होने से पहले हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि मेले में उनकी सुरक्षा इतनी कड़ी होगी की परिंदा भी उनकी बिना मर्जी के पर मार पाएगा.
ये भी पढे़ंः सूरजकुंड मेले में इस्तांबुल की साज-सज्जा कर रही है लोगों को आकर्षित, देखिए शानदार तस्वीरें
पूरे मेले पर पुलिस की कड़ी निगरानी
मेले को 9 दिन हो चुके हैं हरियाणा पुलिस की मुस्तैदी ने अब तक अपना वादा बखूबी निभाया है मेले में कोई भी बड़ी घटना देखने को नहीं मिली है. मेला डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि पूरे मेले पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. जिसके लिए कंट्रोल रूम में दर्जनभर पुलिसकर्मी एलईडी पर पूरे मेले पर निगाह बनाए हुए हैं.
साथ ही उंची-उंची मचान बनाई हैं, जिसके उपर खड़े होकर पुलिसकर्मी दुरबीन के जरिए हर गतिविधि पर नजार गड़ाए हुए हैं. मेले के अंदर ही नहीं मेले के बाहरी रास्तों पर भी कड़ी सुरक्षा का पहरा लगा हुआ है.