ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' INLD की महिला उम्मीदवार रानी रावत के साथ खास बातचीत - इतिहास में पहली महिला उम्मीदवार हथीन

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने हथीन विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार रानी रावत से खास बातचीत की.

hathin constituency inld candidate rani rawat latest interview
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:03 AM IST

फरीदाबाद: ईटीवी भारत की टीम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तहत हथीन विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हथीन विधानसभा से इस बार 4 राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में हैं, वहीं हथीन के इतिहास में पहली बार एक महिला चुनाव लड़ रही है, इनेलो ने हथीन से महिला उम्मीदवार रानी रावत को चुनाव मैदान में उतारा है.

'लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं'
खुद महिला उमीदवार रानी रावत के ससुर भी 2 बार विधायक रह चुके हैं. रानी रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हथीन आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में पिछड़ा हुआ है. आज भी हथीन में लोगों को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

हरियाणा का चक्रव्यूह में हथीन से पहली महिला उम्मीदवार रानी रावत, देखें वीडियो

'हथीन में महिलाएं घर से बार नहीं जाती'

उन्होंने कहा कि वो खुद आईआईटी हैं और छुट्टी लेकर चुनाव लड़ रही हैं. वो चाहती हैं कि जनता को इस बार ऐसा नेता मिले जो वायदे की जगह विकास करे, आज भी हथीन में महिलाएं घरों से बाहर नहीं जाती हैं. वो खुद एक महिला हैं, इसलिए वो महिलाओं का दर्द समझती हैं और इसी दर्द को दूर करने के लिए वो मैदान में उतरी हैं.

ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में जगाधरी से बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल गुज्जर EXCLUSIVE

'बीजेपी और कांग्रेस ने भरी जेब'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए रानी रावत ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा हथीन के लिए की थी, उन पर कभी काम ही शुरू नहीं हुआ, जिस कारण हथीन सबसे ज्यादा पिछड़ा है, बीजेपी और कोंग्रेस के नेताओ ने सिर्फ यहां से अपनी जेब भरी हैं.

फरीदाबाद: ईटीवी भारत की टीम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तहत हथीन विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हथीन विधानसभा से इस बार 4 राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में हैं, वहीं हथीन के इतिहास में पहली बार एक महिला चुनाव लड़ रही है, इनेलो ने हथीन से महिला उम्मीदवार रानी रावत को चुनाव मैदान में उतारा है.

'लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं'
खुद महिला उमीदवार रानी रावत के ससुर भी 2 बार विधायक रह चुके हैं. रानी रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हथीन आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में पिछड़ा हुआ है. आज भी हथीन में लोगों को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

हरियाणा का चक्रव्यूह में हथीन से पहली महिला उम्मीदवार रानी रावत, देखें वीडियो

'हथीन में महिलाएं घर से बार नहीं जाती'

उन्होंने कहा कि वो खुद आईआईटी हैं और छुट्टी लेकर चुनाव लड़ रही हैं. वो चाहती हैं कि जनता को इस बार ऐसा नेता मिले जो वायदे की जगह विकास करे, आज भी हथीन में महिलाएं घरों से बाहर नहीं जाती हैं. वो खुद एक महिला हैं, इसलिए वो महिलाओं का दर्द समझती हैं और इसी दर्द को दूर करने के लिए वो मैदान में उतरी हैं.

ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में जगाधरी से बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल गुज्जर EXCLUSIVE

'बीजेपी और कांग्रेस ने भरी जेब'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए रानी रावत ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा हथीन के लिए की थी, उन पर कभी काम ही शुरू नहीं हुआ, जिस कारण हथीन सबसे ज्यादा पिछड़ा है, बीजेपी और कोंग्रेस के नेताओ ने सिर्फ यहां से अपनी जेब भरी हैं.

Intro:फरीदाबाद लोकसभा की हथीन विधानसभा से पहली बार एक महिला उम्मीदवार लड़ रही है etv भारत पर महिला उम्मीदवार ने राजननीति में आने के कारणों का खुलासा किया Body:हथीन विधानसभा से इस बार 4 राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में है वही हथीन के इतिहास में पहली बार एक महिला चुनाव लड़ रही है इनेलो ने हथीन से महिला उम्मीदवार रानी रावत को चुनाव मैदान में उतारा है इस मुकाबले में पूर्व में सीपीएस रहे जलेबखा के पुत्र, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक के पुत्र प्रवीण डागर, मैदान में है तो खुद महिला उमीदवार रानी रावत के ससुर भी 2 बार विधायक रह चुके है रानी रावत ने etv bharat पर बात करते हुए कहा कि हथीन आज भी शिक्षा , स्वास्थ, रोजगार के मामले में पिछड़ा हुआ है आज भी हथीन में लोगो को मुलबूत सुविधाएं नही मिल रही है जिसका कारण यहां पर अच्छे नेता ना होना है उन्होंने कहा कि वो खुद iit है लीव लेकर वो चुनाव लड़ रहे है वो चाहते है कि जनता की इस बार ऐसा नेता मिले जो वायदे की जगह विकास करे, आज भी हथीन में महिलाएं घरो से बाहर नही जाती है वो खुद एक महिला है इसलिए वो महिलायों का दर्द समझती है और इसी दर्द को दूर करने के लिएवो यहां आयी है

बीजेपी पर हमला करते हुए रानी रावत ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा हथीन के लिए की उन पर कभी काम ही शुरू नही हुआ , जिस कारण हथीन सबसे ज्यादा पिछड़ा है, बीजेपी ओर कोंग्रेस के नेताओ ने सिर्फ यहां अपनी जेब भरी है

रावत ने कहा कि वो खुद यूनिवर्सिटी में रिसर्च करती है उन्होंने हथीन की समस्याओं पर रिसर्च किया है और जनता ने उनको मौका दिया तो वो हथीन में वो करेंगी जो आज तक कोई नेता नही कर पायाConclusion:hr_far_01_inld_mahila_candidate_one to one_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.