फरीदाबाद: ईटीवी भारत की टीम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तहत हथीन विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हथीन विधानसभा से इस बार 4 राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में हैं, वहीं हथीन के इतिहास में पहली बार एक महिला चुनाव लड़ रही है, इनेलो ने हथीन से महिला उम्मीदवार रानी रावत को चुनाव मैदान में उतारा है.
'लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं'
खुद महिला उमीदवार रानी रावत के ससुर भी 2 बार विधायक रह चुके हैं. रानी रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हथीन आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में पिछड़ा हुआ है. आज भी हथीन में लोगों को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
'हथीन में महिलाएं घर से बार नहीं जाती'
उन्होंने कहा कि वो खुद आईआईटी हैं और छुट्टी लेकर चुनाव लड़ रही हैं. वो चाहती हैं कि जनता को इस बार ऐसा नेता मिले जो वायदे की जगह विकास करे, आज भी हथीन में महिलाएं घरों से बाहर नहीं जाती हैं. वो खुद एक महिला हैं, इसलिए वो महिलाओं का दर्द समझती हैं और इसी दर्द को दूर करने के लिए वो मैदान में उतरी हैं.
ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में जगाधरी से बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल गुज्जर EXCLUSIVE
'बीजेपी और कांग्रेस ने भरी जेब'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए रानी रावत ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा हथीन के लिए की थी, उन पर कभी काम ही शुरू नहीं हुआ, जिस कारण हथीन सबसे ज्यादा पिछड़ा है, बीजेपी और कोंग्रेस के नेताओ ने सिर्फ यहां से अपनी जेब भरी हैं.