फरीदाबाद: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक ओर झटका लगा है. अमूल और मदर डेयरी कंपनियों की दूध के दाम बढ़ाए जाने के बाद हरियाणा सरकार का उपक्रम वीटा ने भी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अब लोगों को एक लीटर वीटा दूध खरीदना दो रुपये महंगा पड़ेगा.
अब नए दामों के मुताबिक 1 लीटर फुल क्रीम दूध 55 रुपये की जगह 57 रुपये में मिलेगा. समान्य दूध 49 रुपये बढ़कर 51 रुपये कर दिया गया. वहीं टोंड दूध 44 से 45 और डबल टोंड 39 से बढ़कर 41 रुपए किए गए.
ये भी पढ़ें: Haryana Petrol Diesel Price: आज हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है रेट