ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने किया बल्लभगढ़ लघु सचिवालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - Faridabad News Update

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ लघु सचिवालय (Ballabhgarh MINI Secretariat) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Ballabhgarh MINI Secretariat
परिवहन मंत्री ने किया बल्लभगढ़ लघु सचिवालय का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:25 PM IST

फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के खंड स्तरीय सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपमंडल स्तरीय सचिवालय को जनता को समर्पित किया था. यहां पर एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसी व्यवस्था को लेकर परिवहन मंत्री ने इसका निरीक्षण किया है.

खंड स्तरीय सचिवालय बल्लभगढ़ के निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने और रिकार्ड को सही और व्यवस्थित रखने की हिदायतें दी. उन्होनें कहा कि साफ और सुंदर वातावरण से जीवन सुखी होता है और काया निरोग होती है. साफ-सफाई से बीमारियां कभी पास नहीं आती हैं, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अच्छी आदतें डालें.

Ballabhgarh MINI Secretariat
मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 33 IPS और 15 HPS अधिकारियों के तबादले

परिवहन मंत्री के दौरे के दौरान एसडीएम त्रिलोक चंद के साथ ही डीसीपी कुशलपाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल के साथ ही तहसीलदार भूमिका लांबा मौजूद रहे. लघु सचिवालय के निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने परिसर में मौजूद वकीलों की समस्याओं का भी निपटारा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों से मिलकर उनसे भी यहां की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया.

पढ़ें : सीएम मनोहर लाल ने किया हरियाणवी गीता का विमोचन, अब हरियाणवी में भी पढ़ सकेंगे गीता

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे इस कार्यालय के एसडीएम त्रिलोक चंद से मिलकर उन्हें इस बारे में अवगत करा सकते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ लघु सचिवालय की पूरी बिल्डिंग और अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया.

फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के खंड स्तरीय सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपमंडल स्तरीय सचिवालय को जनता को समर्पित किया था. यहां पर एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसी व्यवस्था को लेकर परिवहन मंत्री ने इसका निरीक्षण किया है.

खंड स्तरीय सचिवालय बल्लभगढ़ के निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने और रिकार्ड को सही और व्यवस्थित रखने की हिदायतें दी. उन्होनें कहा कि साफ और सुंदर वातावरण से जीवन सुखी होता है और काया निरोग होती है. साफ-सफाई से बीमारियां कभी पास नहीं आती हैं, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अच्छी आदतें डालें.

Ballabhgarh MINI Secretariat
मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 33 IPS और 15 HPS अधिकारियों के तबादले

परिवहन मंत्री के दौरे के दौरान एसडीएम त्रिलोक चंद के साथ ही डीसीपी कुशलपाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल के साथ ही तहसीलदार भूमिका लांबा मौजूद रहे. लघु सचिवालय के निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने परिसर में मौजूद वकीलों की समस्याओं का भी निपटारा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों से मिलकर उनसे भी यहां की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया.

पढ़ें : सीएम मनोहर लाल ने किया हरियाणवी गीता का विमोचन, अब हरियाणवी में भी पढ़ सकेंगे गीता

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे इस कार्यालय के एसडीएम त्रिलोक चंद से मिलकर उन्हें इस बारे में अवगत करा सकते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ लघु सचिवालय की पूरी बिल्डिंग और अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.