फरीदाबाद: कोरोना महामारी के कम होते ही अब हरियाणा के स्कूलों में रौनक (Haryana School Reopen) लौट रही है. शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के भी स्कूल (Sixth To Eighth Class School Reopen) खुल गए हैं. स्कूल आने वाले बच्चों को कोविड नियमों के अनुसार प्रवेश दिया गया. इस दौरान बच्चों और अध्यापकों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली.
बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देते हुए 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब शुक्रवार से छठी से 8वीं कक्षा के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. अगर बात फरीदाबाद जिले की करें तो यहां भी सरकारी और निजी स्कूलों में सामाजिक दूरी और कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई.
ये भी पढ़िए: Haryana School Reopen: हरियाणा में छठी से आठवीं तक खुले स्कूल, जानिए कक्षाओं में कैसे पढ़ रहे हैं विद्यार्थी
पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम देखने को मिली, क्योंकि कक्षा में अभी सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया जा रहा है. इसके अलावा जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां पर अलग-अलग शिफ्ट में बच्चों को बुलाया जा रहा है.
हरियाणा में माता-पिता की अनुमति पत्र के साथ बिना बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को लंच इत्यादि के लिए स्कूल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. स्कूल आते वक्त बच्चों का मास्क और पानी की बोतल साथ लाना अनिवार्य है. यानी कि स्कूल में बच्चा किसी भी दूसरे बच्चे के साथ कोई भी सामान शेयर नहीं करेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में खुल रहे हैं स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें नियम
जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचेंगे उनका टैंपरेचर चैक किया जाएगा और बिना मास्क के किसी भी विद्यार्थी स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी. क्लास के अंदर बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे और एक क्लास में ज्यादा से ज्यादा 30 बच्चे ही बैठ सकेंगे.
सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढे़ बारह बजे तक ही स्कूल लगेगा यानि की सिर्फ 4 घंटे के लिए ही छात्रों को स्कूल आना है. शिक्षा विभाग की ओर से भी कमेटी बनाकर निजी और सरकारी स्कूलों पर नजर रखी जा रही है. स्कूल स्टाफ का कहना है कि आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या बढ़ने ती उम्मीद है. साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी खुला है.