फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज विभाग ने सूरजकुंड मेले के लिए फरीदाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम में दर्शकों के लिए विशेष बसें चलाई हैं. इन बसों का किराया 5 से 20 रुपये तक रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सूरजकुंड के मेले का लुत्फ उठा सकें. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इससे दर्शक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम रहेगी. हरियाणा रोडवेज विभाग ने तीनों जिलों में चलाई गई इस स्पेशल बस सेवा का टाइम टेबल और रूट भी जारी किया है.
फरीदाबाद से वया बदरपुर, बड़खल से सूरजकुंड, तुगलकाबाद से मेले के लिए बस चलाई जा रही हैं. ऐसे ही गुरुग्राम और दिल्ली के लिए भी स्पेशल बस चलाई गई है. इन बस की टाइमिंग सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है. हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि इन बसों के चलने से प्राइवेट वाहनों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे. जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और लोग कम खर्च में बिना किसी असुविधा के मेले का लुत्फ उठा पाएंगे.
जीएम रोडवेज लेखराज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के लिए दिल्ली और गुरुगम से भी हरियाणा रोडवेज की बसें दर्शकों के लिए चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते दर्शकों की भारी भीड़ आने की संभावना है. इसको देखते हुए अलग से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. स्थानीय नागरिक गुरुदत्त ने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेले को लेकर हरियाणा रोडवेज हर आधे घंटे बाद बसों का संचालन करेगा. जिसके लिए दूरी के हिसाब से कम से कम किराया रखा गया है. इससे काफी लाभ होगा और लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे.