फरीदाबाद: नूंह हिंसा के बाद से हरियाणा के लगभग 3 जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बुधवार की रात नूंह के तावडू में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबरें सामने आईं. पुलिस ने वक्त रहते ही मोर्चा संभाल लिया. जिससे कि कोई अनहोनी नहीं हुई. तनाव की स्थिति को देखते हुए नूंह समेत हरियाणा के आठ जिलों में धारा 144 लागू है. तनाव की स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद जिले में भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.
जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए 4 हजार पुलिसकर्मी 24 घंटे शिफ्ट वाइज अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार तैनात हैं. फरीदाबाद में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तीन कंपनियां बाहर से मंगाई है. जिसमें एक सीआरपीएफ की कंपनी मधुबन से तो वहीं एक कंपनी आईआरबी की शामिल है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर डीसीपी एसीपी समेत तमाम बड़े अफसर फ्लैग मार्च भी निकाल रहे हैं.
इसके अलावा सभी जोन के डीसीपी-एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में बारीकी से नजर रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. अफवाह फैलाने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने या भड़काऊ भाषण और फेक मैसेज फॉरवर्ड करने वालों असामाजिक तत्वों पर साइबर पुलिस की पैनी नजर है. डीसी विक्रम सिंह ने 40 के करीब ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी शामिल हैं.
ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर एक गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा यदि उनके क्षेत्रों में किसी भी तरह से कोई शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव किया जाता है, तो जवाबदेही इन ड्यूटी मजिस्ट्रेट की होगी. हालांकि पुलिस प्रशासन भी लगातार बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, होटल और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मुस्तैद है. वही क्राइम ब्रांच की टीम भी सादी वर्दी में लगातार चौक, चौराहे, बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि जिले में अभी तक कोई भी उपद्रव की घटना सामने नहीं आई है.