ETV Bharat / state

राहत! किसानों को फिर मिला पंजीकरण करवाने का अवसर, खबर में जानें विशेष जानकारियां - farmers crops damage compensation

हरियाणा में हुई बेमौसम बरसात से किसानों की फसलें खराब हो गई. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को फरीदाबाद में इस मामले को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला...(farmers crops damage compensation)

Haryana government re opens portal for farmers crops Damage
जिन किसानों ने नहीं किया पंजीकरण उनको सरकार ने दिया एक और अवसर
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 6:16 PM IST

फरीदाबाद: बुधवार को डीसी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फसलों को नुकसान हुआ है. जिसके लिए हरियाणा सरकार किसानों को मुआवजा देगी. इसके लिए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल नुकसान वाले गांवों के लिए खोल दिया गया है.

डीसी विक्रम ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसल का पंजीकरण करवाएं और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान की पूरी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि जिन बीमित किसानों ने अभी तक कृषि विभाग में आवेदन नहीं किया है, वे जल्द अपना आवेदन नजदीकी कार्यालय तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करें. फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जो किसान कृषि विभाग के कार्यालय में नहीं जा सकते वे घर बैठे भी पीएमएफबीवाई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दूसरी तरफ किसानों की सहूलियत के लिए क्रॉप इंश्योरेंस ऐप भी बनाया गया है. जहां इस ऐप के माध्यम से भी किसान तुरंत अपनी फसल की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित नहीं है. वे अपनी फसल की जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से दें.

Haryana government re opens portal for farmers crops Damage
डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश.

ये भी पढ़ें: किसानों को राहत! हरियाणा में शुरू हुई खराब फसल के मुआवजे की वेरिफिकेशन, जल्द इस पोर्टल पर करें आवेदन

डीसी विक्रम सिंह ने किसानों को कहा कि वे अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करने के लिए सबसे पहले fasal haryana.gov.in/ पोर्टल को खोलें. इसके बाद किसान अनुभाग पर क्लिक करें. इसके बाद ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए क्लिक करें. इसके उपरांत पीपीपी आईडी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आईडी या मोबाइल नंबर में से किसी एक से लॉगिन करें. लॉगिन करने के उपरांत जिस किसान ने पंजीकरण किया है, उसका ब्यौरा खुल जाएगा. इसके बाद किसान अपनी फसल बारे शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित विभाग व अधिकारी द्वारा आपकी शिकायत पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर अटल सेवा केंद्र पर जाकर फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमर्जी! प्रदेश सरकार ने जारी किया ये नया फरमान

Last Updated : Mar 29, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.