फरीदाबाद: हरियाणा में भीषण ठंड के बीच राजनीतिक पारा हाई है. चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस भी सीधे लोगों से जुड़ने का कार्यक्रम बना रही है. फरीदाबाद में कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम जल्द ही घर-घर तक कांग्रेस को लेकर जाएंगे और बीजेपी सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराएंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे.
घर-घर तक पहुंचेगी कांग्रेस: आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 'घर-घर कांग्रेस' अभियान शुरू करने वाली है. पार्टी डोर टू डोर कैम्पेन के फार्मूले पर काम करने जा रही है. फरीदाबाद में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि जल्द ही पूरे अभियान की रुपरेखा तय कर ली जाएगी. पार्टी इसके जरिए आम लोगों को बीजेपी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएगी. साथ ही सत्ता में आने पर कांग्रेस क्या करेगी, इसकी भी जानकारी आम जनता को देगी. इसके बारे में और जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जल्द ही पार्टी का संदेश लेकर एक -एक परिवार तक पहुंचने का काम करेंगे. कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कितना काम हुआ था और आज जब बीजेपी की सरकार है तब कितना काम हुआ है. तुलनात्मक ब्योरा लोगों को देंगे. लोगों को यह भी बताया जाएगा कि कांग्रेस आने वाले समय में उनके लिए क्या काम करेगी और उन्हें क्या सुविधा मुहैया कराएगी.
अकेले चुनाव लड़ने को तैयार: कांग्रेस और आप के बीच चुनावी गठबंधन के बारे में पूछने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले दम पर लड़ने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि चुनाव युद्ध के समान है और हम इसके लिए तैयार हैं. हुड्डा ने कहा कि आप के साथ हरियाणा में गठबंधन को लेकर कोई बातचीत अभी नहीं हुई है.