फरीदाबाद: देश में फैले कोरोना वायरस के चलते आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार को हर किसी का सहयोग मिल रहा है. चाहे फिर वो जानी-मानी हस्ती हो या फिर कोई आम नागरिक. इसी को लेकर हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने भी एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है.
बता दें कि, हरियाणा में लगभग 200 डेंटल स्वास्थ्य कर्मी हैं, जो अपने एक दिन का वेतन सरकार को देंगे. इसकी घोषणा हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के राज्य प्रधान चंद्र मोहन मिश्रा ने की. मिश्रा ने बताया कि उनकी पूरी एसोसिएशन इस वक्त अस्पतालों में सेवा दे रही है और इस संकट की घड़ी में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है.
प्रदेश की डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के 200 डॉक्टरों ने अपने एक दिन का वेतन हरियाणा कोरोनावायरस फंड में दान किया है. उनका कहना है कि वो आगे भी सरकार की मदद करते रहेंगे.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?