ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस भी नूंह में बुलडोजर चलाने के खिलाफ, उदयभान बोले- यह डराने वाली कार्रवाई - Nuh violence haryana

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने अब इस मामले पर सरकार पर हमला बोला है. उदय भान ने सरकार को फेल बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफे की मांग की है.

Haryana Congress President Udaybhan
Uday Bhan statement on Nuh violence
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 7:32 PM IST

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का बयान.

फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने नूह में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वे इसके सख्त खिलाफ हैं. बुलडोजर की कार्रवाई तभी की जानी चाहिए जब जांच में साबित हो जाए कि व्यक्ति दोषी है. इससे पहले नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बुलडोजर का विरोध कर चुके हैं. सोमवार सुबह ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था.

नूंह मामले पर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उदय भान ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जो बोल रहे हैं उसमें कोई तालमेल दिखाई नहीं दे रहा. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जो कि गलत है. पहले जांच होनी चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तब कार्रवाई होनी चाहिए.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि नूंह में जो हिंसा हुई है वो गहरी जांच का विषय है. इसलिए हाईकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. हिंसा में दोनों पक्षों की ओर से वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत ने अपने अधिकारियों को हिंसा की आशंका के बारे में बताया था. उदय भान ने सवाल किया कि जब पहले से खुफिया जानकारी थी तो सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे

उदय भान ने ये भी कहा कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने भी प्रश्न उठाया था कि धार्मिक यात्रा में हथियार लेकर चलने का क्या औचित्य था. उन्होंने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि गृहमंत्री अलग बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री कुछ और बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह बयान देना कि हम सभी को सुरक्षा नहीं दे सकते, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे साबित होता है कि वह इस पद के काबिल नहीं है, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.

कांग्रेस विधायक मामन खान द्वारा भड़काऊ भाषण पर सवाल पूछे जाने पर उदय भान ने कहा कि यह जांच का विषय है. अगर इसमें कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उदय भान ने सीएम मनोहर लाल पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 9 साल से शासन कर रहे हैं, अब कह रहे हैं कि रोहिंग्या मुसलमान शामिल थे, तो सरकार ने पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

ये भी पढ़ें- आज नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट, 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, जिले में 156 लोग गिरफ्तार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का बयान.

फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने नूह में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वे इसके सख्त खिलाफ हैं. बुलडोजर की कार्रवाई तभी की जानी चाहिए जब जांच में साबित हो जाए कि व्यक्ति दोषी है. इससे पहले नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बुलडोजर का विरोध कर चुके हैं. सोमवार सुबह ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था.

नूंह मामले पर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उदय भान ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जो बोल रहे हैं उसमें कोई तालमेल दिखाई नहीं दे रहा. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जो कि गलत है. पहले जांच होनी चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तब कार्रवाई होनी चाहिए.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि नूंह में जो हिंसा हुई है वो गहरी जांच का विषय है. इसलिए हाईकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. हिंसा में दोनों पक्षों की ओर से वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत ने अपने अधिकारियों को हिंसा की आशंका के बारे में बताया था. उदय भान ने सवाल किया कि जब पहले से खुफिया जानकारी थी तो सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे

उदय भान ने ये भी कहा कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने भी प्रश्न उठाया था कि धार्मिक यात्रा में हथियार लेकर चलने का क्या औचित्य था. उन्होंने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि गृहमंत्री अलग बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री कुछ और बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह बयान देना कि हम सभी को सुरक्षा नहीं दे सकते, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे साबित होता है कि वह इस पद के काबिल नहीं है, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.

कांग्रेस विधायक मामन खान द्वारा भड़काऊ भाषण पर सवाल पूछे जाने पर उदय भान ने कहा कि यह जांच का विषय है. अगर इसमें कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उदय भान ने सीएम मनोहर लाल पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 9 साल से शासन कर रहे हैं, अब कह रहे हैं कि रोहिंग्या मुसलमान शामिल थे, तो सरकार ने पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

ये भी पढ़ें- आज नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट, 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, जिले में 156 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Aug 7, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.