फरीदाबाद/सिरसा: हरियाणा सरकार के खिलाफ सब्जी-फल मंडी के आढ़ती हड़ताल करने का फैसला कर चुके हैं. जिसके तहत सब्जी मंडी के आढ़तियों ने 20 दिसंबर को प्रदेश की सभी मंडियां बंद रखने का ऐलान किया है. इसका असर आमजन पर भी पड़ने वाला है.
सरकार के खिलाफ सब्जी आढ़ती: दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से 1 जनवरी से एक प्रतिशत फीस और सेस फिक्स किए जाने का नियम लागू किया जाएगा. जिसका आढ़ती विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि कम माल बेचने वाले और ज्यादा माल बेचने वाले में कोई फर्क नहीं रखा गया है. वसूल की जाने वाली राशि फिक्स कर दी गई है. जो कि सही नहीं है. इसका नुकसान कम आमदनी वाले को उठाना पड़ेगा.
व्यापार मंडल में नाराजगी: हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जेपी दलाल द्वारा घोषणा में फल और सब्जियों पर मार्केट फीस खत्म करने का ऐलान किया था. जिसके बाद मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया था. लेकिन अब फिर से फल और सब्जी आढ़तियों पर एक मुफ्त मार्केट फीस लगाने का सरकार का ये फैसला सरासर गलत है.
हरियाणा में 20 दिसंबर को सब्जी मंडी बंद: बजरंगदास गर्ग ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सब्जी व्यापारियों में रोष है. जिसके चलते 20 दिसंबर को पूरे हरियाणा की फल और सब्जी मंडियों की हड़ताल रहेगी. अगर फिर भी सरकार ने मांगों को नहीं माना तो व्यापार मंडल पूरी तरह से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा.