फरीदाबाद: केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं और यही वजह है कि 9 साल का रिपोर्ट कार्ड बीजेपी जनता के सामने रैली के माध्यम से पेश कर रही है. हालांकि अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आज फरीदाबाद पलवल बॉर्डर के गदपुरी में बीजेपी रैली करने जा रही है. इस रैली का नाम गौरवशाली भारत रैली दिया गया है. रैली शुरू होने का समय सुबह 9 का था, लेकिन बारिश की वजह से रैली में देरी हो रही है.
फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली: बता दें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. वहीं, इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक और नेता शामिल होंगे. इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. वहीं रैली के माध्यम से बीजेपी की नीति और जनता के लिए किए गए कार्य को भी बीजेपी जनता को बताने की कोशिश करेगी.
चुनावी मोड में बीजेपी: बीजेपी के नेता दिन यह कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. रैली के अलावा भी बीजेपी नेता प्रत्येक जिले में दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हैं. वहीं, अब रैली के माध्यम से बीजेपी अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, 1 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी पंजाबी बाड़ा की गलियां
फरीदाबाद में 3 चुनाव: बता दें कि, फरीदाबाद में 3 चुनाव होने हैं जिसमें लोकसभा विधानसभा के अलावा नगर निगम का चुनाव शामिल है. यही वजह है कि ज्यादातर नेता लगातार फरीदाबाद का दौरा कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करने के लिए फरीदाबाद समय-समय पर आते रहते हैं. इस दौरान जनता की समस्याओं का निदान भी करते हैं, लेकिन आज की रैली के माध्यम से बीजेपी अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहती है. यही वजह है इस मंच पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. देखने वाली बात यह होगी कि रैली से क्या कुछ निकल कर आता है. रैली के माध्यम से जनता का को बीजेपी सरकार से क्या सौगात मिलती है.