ETV Bharat / state

CM Rally in Faridabad: फरीदाबाद में गौरवशाली भारत रैली, CM मनोहर लाल है मुख्य अतिथि

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता देश के विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली भारत रैली का आयोजन कर रही है. वहीं, आज फरीदाबाद में गौरवशाली भारत रैली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शिरकत कर रहे हैं. इस रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच पहुंच रही है. (Haryana CM Manohar Lal rally in Faridabad)

Haryana CM Manohar Lal rally in Faridabad
फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:46 AM IST

फरीदाबाद: केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं और यही वजह है कि 9 साल का रिपोर्ट कार्ड बीजेपी जनता के सामने रैली के माध्यम से पेश कर रही है. हालांकि अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आज फरीदाबाद पलवल बॉर्डर के गदपुरी में बीजेपी रैली करने जा रही है. इस रैली का नाम गौरवशाली भारत रैली दिया गया है. रैली शुरू होने का समय सुबह 9 का था, लेकिन बारिश की वजह से रैली में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री की रैली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी होंगे शामिल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम

फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली: बता दें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. वहीं, इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक और नेता शामिल होंगे. इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. वहीं रैली के माध्यम से बीजेपी की नीति और जनता के लिए किए गए कार्य को भी बीजेपी जनता को बताने की कोशिश करेगी.

Haryana CM Manohar Lal rally in Faridabad
फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई नेता शामिल.

चुनावी मोड में बीजेपी: बीजेपी के नेता दिन यह कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. रैली के अलावा भी बीजेपी नेता प्रत्येक जिले में दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हैं. वहीं, अब रैली के माध्यम से बीजेपी अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, 1 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी पंजाबी बाड़ा की गलियां

फरीदाबाद में 3 चुनाव: बता दें कि, फरीदाबाद में 3 चुनाव होने हैं जिसमें लोकसभा विधानसभा के अलावा नगर निगम का चुनाव शामिल है. यही वजह है कि ज्यादातर नेता लगातार फरीदाबाद का दौरा कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करने के लिए फरीदाबाद समय-समय पर आते रहते हैं. इस दौरान जनता की समस्याओं का निदान भी करते हैं, लेकिन आज की रैली के माध्यम से बीजेपी अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहती है. यही वजह है इस मंच पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. देखने वाली बात यह होगी कि रैली से क्या कुछ निकल कर आता है. रैली के माध्यम से जनता का को बीजेपी सरकार से क्या सौगात मिलती है.

फरीदाबाद: केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं और यही वजह है कि 9 साल का रिपोर्ट कार्ड बीजेपी जनता के सामने रैली के माध्यम से पेश कर रही है. हालांकि अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आज फरीदाबाद पलवल बॉर्डर के गदपुरी में बीजेपी रैली करने जा रही है. इस रैली का नाम गौरवशाली भारत रैली दिया गया है. रैली शुरू होने का समय सुबह 9 का था, लेकिन बारिश की वजह से रैली में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री की रैली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी होंगे शामिल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम

फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली: बता दें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. वहीं, इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक और नेता शामिल होंगे. इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. वहीं रैली के माध्यम से बीजेपी की नीति और जनता के लिए किए गए कार्य को भी बीजेपी जनता को बताने की कोशिश करेगी.

Haryana CM Manohar Lal rally in Faridabad
फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल की रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई नेता शामिल.

चुनावी मोड में बीजेपी: बीजेपी के नेता दिन यह कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. रैली के अलावा भी बीजेपी नेता प्रत्येक जिले में दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हैं. वहीं, अब रैली के माध्यम से बीजेपी अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, 1 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी पंजाबी बाड़ा की गलियां

फरीदाबाद में 3 चुनाव: बता दें कि, फरीदाबाद में 3 चुनाव होने हैं जिसमें लोकसभा विधानसभा के अलावा नगर निगम का चुनाव शामिल है. यही वजह है कि ज्यादातर नेता लगातार फरीदाबाद का दौरा कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करने के लिए फरीदाबाद समय-समय पर आते रहते हैं. इस दौरान जनता की समस्याओं का निदान भी करते हैं, लेकिन आज की रैली के माध्यम से बीजेपी अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहती है. यही वजह है इस मंच पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. देखने वाली बात यह होगी कि रैली से क्या कुछ निकल कर आता है. रैली के माध्यम से जनता का को बीजेपी सरकार से क्या सौगात मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.