फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शनिवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद पहुंचे. इस बैठक में सीएम ने 14 में से 12 परिवादों का निदान किया. दो शिकायतों को अगली बैठक में सुलझा दिया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की थी, कि उनके बच्चे की एडमिशन नहीं की और स्कूल स्टाफ ने फीस वसूल कर ली. उन्होंने कहा इस शिकायत पर भी कहा गया है कि या तो स्कूल फीस वापस दें या फिर बच्चे को एडमिशन दे दें. अन्यथा स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली जाएगी.
पुस्तक विक्रेता की मनमानी पर ब्रेक: सीएम ने कहा कि प्राइवेट स्कूल छात्रों को किताबों की बिक्री मनमाने ढंग से न कर पाएं, इसके लिए सरकार की ओर से पॉलिसी लागू की जाएगी. ताकि अभिभावकों को आर्थिक रूप से परेशानी न हो. नई पॉलिसी के तहत पुस्तकों के पेज की गुणवत्ता के साथ रेट निर्धारित किए जाएंगे और प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
प्लॉट विवादों का निपटारा: मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) के तहत पूर्व में अलॉट किये गए साइज के विवादों के निपटान तुरंत प्रभाव से करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने हशविप के मुख्य प्रशासक से फोन पर बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि पॉलिसी बनाएं कि एचएसवीपी में जिन भी प्लॉट धारकों के प्लॉट 20 फीसदी से कम अथवा ज्यादा हैं, तो उन्हें आवेदक की डिमांड अनुरूप सही साइज के प्ल\ट री अलॉट किए जाएं. प्रदेश के सभी ऐसे प्लॉट धारकों को राहत पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Rahul defamation case: मानहानि मामला, राहुल गांधी की अपील पर गुजरात उच्च न्यायालय में सुनवाई आज
सीएम विंडो पर कड़ी निगरानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीएम विंडो पर बेवजह की शिकायतें करने वालों के कारण अधिकारियों को कार्य करने में परेशानी होती है. ऐसे में सीएम विंडो पर अब एक ही फोन नम्बर से 20 से ज्यादा शिकायतें लगाने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी. परिवेदना समिति की बैठक में एक परिवादी पवन कुमार द्वारा निरंतर विभिन्न विभागों के खिलाफ की जा रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बेवजह शिकायत लगाने वालों की खैर नहीं: उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कार्यों में बेवजह की शिकायतें ठीक नहीं, ऐसे में शिकायत कर्ता की समस्या को समझते हुए समाधान किये जायेंगे. उन्होंने फरीदाबाद शहर की डबुआ कॉलोनी में जमीन चिन्हित कर आवश्यकतानुसार एसटीपी बनाने के आदेश भी दिए.