फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ का सोहना पुल अब चौड़ा किया जाएगा. इस पुल को चौड़ा करने की मंजूरी अब सरकार द्वारा मिल चुकी है. जिसके लिए बकायदा जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुल को चौड़ा करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी गई थी. जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब अगले 6 महीने में यह पुल तैयार हो जाएगा. जिससे बल्लभगढ़ से सोहाना और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को जाम की स्थिति से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ से सोहना और गुरुग्राम को जोड़ने वाले इस पुल की चौड़ाई बहुत कम थी. जिसके चलते आए दिन इस पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. पर लंबे समय से जाम की स्थिति देखने को बन रही थी. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि अब इस पुल को चौड़ा करने की मंजूरी मुख्यमंत्री से मिल चुकी है. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है.साथ ही आने वाले 6 महीने में करोड़ों की लागत से यह पुल नए सिरे से बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरपंचों का विरोध जारी, 23 जनवरी को सीएम और पंचायत मंत्री का फूकेंगे पुतला
जिससे बल्लभगढ़ और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को बहुत सहूलियत होगी और जाम की स्थिति से निजात भी मिलेगी. साथ ही साथ लोगों का समय भी बचेगा. इस पुल की मंजूरी के लिए कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया. वहीं स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ सोहना पुल के चौड़ा हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. उनका कहना था कि पहले इस पुल पर अगर कोई वाहन खराब हो जाता था, तो पुल पूरी तरह से जाम हो जाता था. लेकिन अब सरकार के प्रयासों से यहां से आना जाना सुगम हो जाएगा. जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें: राम रहीम को नियमानुसार ही मिली होगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा