फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में आज फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर देखने को मिला. जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और दो बच्चियों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं महिला व उसकी छोटी भतीजी घायल हो गए. बल्लभगढ़ में दुर्घटना आज दोपहर को उस समय हुई जब महिला दोनों बच्चियों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान 100 फीट रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब दो बजे एक महिला स्कूटी से दो बच्चों को स्कूल से घर वापस ला रही थी. इस दौरान बल्लभगढ़ में 100 फीट रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके कारण महिला और दोनों बच्चे स्कूटी सहित रोड पर जा गिरे और घायल हो गए. बल्लभगढ़ में सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर, घायल महिला और बच्चियों को अस्पताल भिजवाया.
पढ़ें : नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
इसके साथ ही लोगों ने ट्रैक्टर चालक को भी मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ सड़क दुर्घटना में एक महिला और दो बच्चियां घायल हो गई हैं. एक ट्रैक्टर ने इन्हें टक्कर मार दी है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है और ट्रैक्टर चालक को काबू कर लिया है.
पढ़ें : पानीपत में तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत
मृतक बच्ची के भाई ने बताया कि उन्हें करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि उनकी बहन और उनकी चाची का एक्सीडेंट हो चुका है. उनकी चाची उसकी दोनों बहनों को स्कूल से स्कूटी पर घर वापस ला रही थी. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां पर इलाज के दौरान उसकी 7 वर्षीय बहन जिया ने दम तोड़ दिया. वहीं चाची और छोटी बहन घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.