फरीदाबाद: प्रदेश में कानून व्यवस्था के हाल इतने बुरे हो चुके हैं कि दिनदहाड़े बदमाश गोलियां चलाकर हत्या कर रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां एक युवक की दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन बेखौफ बदमाशों को न कानून का डर है और न ही पुलिस का.
क्या है पूरा मामला ?
सोमवार को एक कार सवार युवक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लेने के लिए रुका था, तभी उसका पीछा करते आ रहे बाइक सवार युवकों ने बाइक से उतरकर उस पर गोलियां दाग दी. बदमाशों ने उसे इतनी गोलियां मारी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने मृतक जतिन की तलाकशुदा पत्नी पर हत्या का शक जताया है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी 1 किलो 100 ग्राम अफीम, मार्केट में 2 लाख रुपये है कीमत
मिली जानकारी के अनुसार 32 साल का जतिन फरीदाबाद के सेक्टर 21डी में अपने परिवार के साथ रहता था, जो सोमवार सुबह नोएडा में अपनी जॉब के लिए घर से निकला था. जब वो नेशनल हाईवे पर मेवला के नजदीक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लेने के लिए रुका, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों ने तीन गोलियों से जतिन को छलनी किया
पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जतिन पर तीन गोलियां दागी. पुलिस के मुताबिक जतिन को सिर, हाथ और पैर में गोली मारी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच के लिए पुलिस ने बनाई दो टीमें- एसएचओ
बता दें कि जतिन का इसी साल जनवरी में अपनी पत्नी वैशाली से तलाक हो गया था. जतिन के परिजनों ने हत्या का शक जतिन की तलाकशुदा पत्नी पर जताया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जांच के लिए दो टीमों को गठन किया गया है.
ये भी पढे़ं- पंचकूला: डरा-धमका कर बनाई गई महिला की अश्लील वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज किया