फरीदाबाद: दिल्ली में जी20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है. जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य और डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देश पर थाना मेट्रो प्रबंधक सुरेंद्र की अगुवाई में में G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की विशेष चेकिंग की गई.
फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान: फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिल्ली में चल रही G-20 शिखर सम्मेलन की मीटिंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया है. मेट्रो से आने जाने वाली सवारियों को सही तरीके से चेक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा शहर में G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को मद्देनजर दिए गए दिशा निर्देशों पर एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: G20 Summit : भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन, जानिए दिनभर का पूरा शेड्यूल
दिल्ली-एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात: पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, दिल्ली से सटे हुए बॉर्डर बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज मांगर डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर दुर्गा बिल्डर पर नाके लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि, भारी वाहनों को आज (रविवार, 10 सितंबर) रात तक सभी हल्के और भारी कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद है. उन्होंने कहा कि, जरूरी सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी, फल, दूध-राशन, मेडिकल से संबंधित वाहन, सीएनजी और एलपीजी गैस वाहन के अलावा खाद्य सामग्री से संबंधित वाहनों की आवाजाही रोजमर्रा की तरह रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले मार्गों पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Faridabad Helmet Campaign: ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है हेलमेट अभियान, चेकिंग के दौरान बांटे गए 100 हेलमेट