फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 पुलिस ने गोदाम से सिगरेट चुराने वाले चार आरोपियों को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 70 हजार रुपये की कीमत के 5700 सिगरेट के पैकेट और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान रवि, कमल, पवन और अरुण के रूप में हुई है. चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 70 हजार रुपये की कीमत के 5700 सिगरेट के पैकेट बरामद किए हैं.
रामा इंटरप्राइजेज गोदाम से चुराई थी सिगरेट
इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो को भी बरामद किया है. आपको बता दें कि आरोपी पवन एनआईटी-5 में स्थित रामा इंटरप्राइजेज नामक सिगरेट के गोदाम में 1 साल पहले कार्यरत था. इसलिए आरोपी को वहां पर रखे सारे सामान की जानकारी थी. 23 दिसंबर 2020 को आरोपी पवन ने अपने दो अन्य साथियों रवि और कमल के साथ मिलकर गोदाम से 300 पैकेट गोल्ड फ्लैक सिगरेट के पैकेट चोरी किए थे. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए है.
एक ही गोदाम में की थी दो बार चोरी
इसके बाद 4 जनवरी 2021 को आरोपी पवन ने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसी गोदाम में सिगरेट के 5400 पैकेट चोरी किए. जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. इस वारदात में आरोपी अरुण भी शामिल था. जिसने सिगरेट को ले जाने के लिए ऑटो का बंदोबस्त किया था. 17 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश सिंह को सूचना मिली कि आरोपी सिगरेट के पैकेट बेचने के लिए जा रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरोपी रवि के खिलाफ चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी कमल और पवन के खिलाफ दो और आरोपी अरुण के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा दर्ज है. आरोपी पवन पुत्र राम इस वारदात का मुख्य आरोपी हैं. जिसने चोरी की योजना बनाई थी. इससे पहले भी ये सिगरेट चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपी रवि उर्फ़ मलखान पुत्र राजेंद्र नशा करने का आदी है और इससे पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है.
ये भी पढ़ें- करनाल में अवैध निर्माण तोड़ने गई टीम पर पथराव, पार्षद पर लोगों को भड़काने का आरोप
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी रवि ने 2019 में 180 ग्राम सोना चोरी करने की बात कबूली है. आरोपी पवन, कमल और अरुण को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी रवि को सोना चोरी के मामले में दोबारा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें उससे वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.