ETV Bharat / state

ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने से मना करने पर की थी फायरिंग - फरीदाबाद शिवा ढाबा संचालक हमला

ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 जिंदा कारतूस और हमले के दिन इस्तेमाल में लाई गई ऑल्टो कार भी बरामद की है.

faridabad dhaba owner firing
ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:10 PM IST

फरीदाबाद: मौजपुर गांव में स्थित शिवा ढाबा संचालक संजीव पर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन, पुलकित, हिमांशु और प्रशांत का नाम शामिल है. आरोपी विपिन पुत्र बिजेंद्र आदर्श नगर, पुलकित पुत्र भीकन लाल सेक्टर 77 और आरोपी हिमांशु पुत्र राजेंद्र और प्रशांत पुत्र महेश फरीदाबाद के छांयसा गांव का रहने वाले है.

क्या है मामला?

बता दें कि ढाबा संचालक ने आरोपियों को ढाबे पर बैठकर शराब पीने से मना कर दिया था. करीब 1 हफ्ते पहले आरोपी विपिन अपनी बुआ के लड़के धर्मेंद्र के साथ ढाबे पर पहुंचा था और वहां पर बैठकर शराब पीना चाहता था, जिसके लिए ढाबा संचालक ने मना कर दिया.

ढाबा संचालक की ओर से मना किए जाने पर आरोपी ढाबा संचालक से रंजिश रखने लगा और 29 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे आरोपी विपिन अपने दोस्तों पुलकित, हिमांशु और प्रशांत के साथ अपनी ऑल्टो गाड़ी में बैठकर ढाबे पर पहुंचा.

ऐसे बचाई थी जान

आरोपी ढाबे पर पहुंचे तो उन्होंने ढाबा संचालक से खाना मांगा, जिसपर संचालक संजीव ने बताया कि अभी खाना नहीं मिल पाएगा. इस बात से आग बबूला हो आरोपियों ने संजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी विपिन ने अपनी पिस्तौल से ढाबा संचालक को जान से मारने की नियत से उस पर तीन फायर किए, लेकिन संचालक संजीव ने सतर्कता से जमीन पर बैठकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ में बीजेपी पार्षद की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, होटल कर्मचारी के साथ की पिटाई

संजीव पर फायरिंग करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित संजीव की शिकायत पर थाना छांयशा में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, षड्यंत्र रचने, धमकी देने और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

फरीदाबाद: मौजपुर गांव में स्थित शिवा ढाबा संचालक संजीव पर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन, पुलकित, हिमांशु और प्रशांत का नाम शामिल है. आरोपी विपिन पुत्र बिजेंद्र आदर्श नगर, पुलकित पुत्र भीकन लाल सेक्टर 77 और आरोपी हिमांशु पुत्र राजेंद्र और प्रशांत पुत्र महेश फरीदाबाद के छांयसा गांव का रहने वाले है.

क्या है मामला?

बता दें कि ढाबा संचालक ने आरोपियों को ढाबे पर बैठकर शराब पीने से मना कर दिया था. करीब 1 हफ्ते पहले आरोपी विपिन अपनी बुआ के लड़के धर्मेंद्र के साथ ढाबे पर पहुंचा था और वहां पर बैठकर शराब पीना चाहता था, जिसके लिए ढाबा संचालक ने मना कर दिया.

ढाबा संचालक की ओर से मना किए जाने पर आरोपी ढाबा संचालक से रंजिश रखने लगा और 29 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे आरोपी विपिन अपने दोस्तों पुलकित, हिमांशु और प्रशांत के साथ अपनी ऑल्टो गाड़ी में बैठकर ढाबे पर पहुंचा.

ऐसे बचाई थी जान

आरोपी ढाबे पर पहुंचे तो उन्होंने ढाबा संचालक से खाना मांगा, जिसपर संचालक संजीव ने बताया कि अभी खाना नहीं मिल पाएगा. इस बात से आग बबूला हो आरोपियों ने संजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी विपिन ने अपनी पिस्तौल से ढाबा संचालक को जान से मारने की नियत से उस पर तीन फायर किए, लेकिन संचालक संजीव ने सतर्कता से जमीन पर बैठकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ में बीजेपी पार्षद की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, होटल कर्मचारी के साथ की पिटाई

संजीव पर फायरिंग करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित संजीव की शिकायत पर थाना छांयशा में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, षड्यंत्र रचने, धमकी देने और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.