फरीदाबाद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को फरीदाबाद पहुंच कर उद्योगपतियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उद्योगपतियों की तरफ से कई समस्याएं दुष्यंत चौटाला के सामने रखी गई, इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने बजट को लेकर भी उद्योगपतियों के साथ बातचीत की.
बैठक के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 75% रोजगार के बिल को आज ही राज्यपाल के द्वारा मंजूरी दी गई है और हरियाणा के युवाओं के लिए ये खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा कुछ दिनों में सोनिया गांधी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे आज इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात हो या फिर उद्योगों को ऑनलाइन परमिशन दिए जाने की बात हो, हर तरीके से सरकार उद्योगपतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद हरियाणा का एक मुख्य शहर है और हरियाणा के रेवेन्यू में इसका अहम योगदान है और इंडस्ट्रीज से यहां रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा जनरेट होता है इसीलिए उनकी समस्याओं को हल करना अभी सरकार का दायित्व है.
ये भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का दुष्यंत चौटाला ने किया समर्थन
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंच ग्राम योजना के तहत केएमपी पर पांच शहर बनाए जाने हैं, उनकी योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है. हर गांव से पलवल के बीच ड्रीम सिटी बनाने की योजना है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ग्लोबल सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है और प्रॉपर्टी से जुड़े तमाम विवादों को एक-एक करके निपटाए जा रहा है और कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे पर ग्लोबल सिटी बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है.