फरीदाबाद में फायरिंग के मामले में 2 आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 5 मई की रात करीब 9 बजे लोकदीप स्कूल बल्लभगढ़ के सामने अपने साथियों के साथ देसी कट्टे से फायरिंग की थी. जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया था. पीड़ित की रिपोर्ट पर इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 पुलिस टीम के प्रभारी एसआई श्यामवीर की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद में फायरिंग के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकास उर्फ नेपाली और आकाश का नाम शामिल है. आरोपी विकास मूलत नेपाल के काठमांडू जिले के गांव पथरा कोट का रहने वाला है. वर्तमान में वह बल्लभगढ़ में इमली चौक के नजदीक कुम्हार वाडा में रह रहा था. वहीं आकाश फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर का रहने वाला है.
पढ़ें : करनाल का नटवरलाल: भाई को विदेश भेजने के लिए एक ही जमीन पर 3 बार लिया लोन, 6 महीने बाद गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ित इंद्रजीत उर्फ विष्णु व उसके दोस्त राजेश, लोकदीप स्कूल बल्लबगढ़ के सामने पुलिया पर खड़े होकर बात कर रहे थे कि अचानक आरोपी विकास और आकाश ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर देसी कट्टे से फायर कर दिया. इस फायरिंग में पीड़ित राजेश को गोली लगी थी. वारदात के दौरान चारों आरोपियों ने मुंह पर मास्क पहन रखा था. इस दौरान एक लड़का चेतन उर्फ चिंटू से विडियो कॉल पर बात कर रहा था.
चिंटू ने हमारे पास खडे़ राजेश को देखकर जान से मारने की बात कही थी. जिस पर आरोपियों ने देसी कट्टा निकाल कर राजेश को जान से मारने की नियत से उसके पेट में गोली मार दी थी. वारदात के बाद चारों आरोपी बाइक से बल्लभगढ़ बस स्टैंड की तरफ भाग गये. घायल राजेश को गंभीर हालात में इलाज के लिए मानवता अस्पताल फरीदाबाद में दाखिल कराया था. फरीदाबाद पुलिस थाना आदर्श नगर में योजना बनाकर हत्या की कोशिश व अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने आरोपी आकाश को गांव कुरेशीपुर से तथा आरोपी विकास को बल्लबगढ़ में सोहना पुल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस अन्य तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.