ETV Bharat / state

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई सवारियों की जान - हरियाणा रोडवेज सीएनजी बस में आग

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

fire in haryana roadways bus in faridabad
fire in haryana roadways bus in faridabad
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 5:16 PM IST

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में लगी आग

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही कि वक्त रहते ही सारी सवारियां बस से नीचे उतर गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. खबर है कि गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस जब फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर एक पर पहुंची, तो उसके बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा. बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को साइड में खड़ा कर सवारियों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Ballabhgarh: बल्लभगढ़ में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, दुकान मालिक को लाखों का नुकसान

देखते ही देखते बस धु-धु कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई. इस हादसे के चलते इलाके में भारी और लंबा जाम लग गया. घटना के चश्मदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि ये बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर आ रही थी. जिसमें अचानक से धुआं उठने लगा.

fire in haryana roadways bus in faridabad
दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू

चश्मदीद के मुताबिक तुरंत बस ड्राइवर ने बस को रोककर सवारियों को नीचे उतरने को कहा. जिसके बाद सारी सवारियां नीचे उतर गई. देखते-देखते बस आग की लपटों में घिर गई. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं बस के चालक मोनू ने बताया कि चलती हुई बस से अचानक धुआं निकालने लगा, तो उसने तुरंत बस रोक दी.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Gurugram: गुरुग्राम में आग का तांडव, फर्नीचर मार्केट में आग लगने से लाखों रुपये का सामान नुकसान

बस ड्राइवर मोनू ने बताया कि जिस समय से हादसा हुआ. उस समय बस में सिर्फ 10 सवारी थी, जो समय रहते बस से बाहर आ गई. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है. जिसे हटाकर यातायात सुचारू किया गया है.

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में लगी आग

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही कि वक्त रहते ही सारी सवारियां बस से नीचे उतर गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. खबर है कि गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस जब फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर एक पर पहुंची, तो उसके बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा. बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को साइड में खड़ा कर सवारियों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Ballabhgarh: बल्लभगढ़ में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, दुकान मालिक को लाखों का नुकसान

देखते ही देखते बस धु-धु कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई. इस हादसे के चलते इलाके में भारी और लंबा जाम लग गया. घटना के चश्मदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि ये बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर आ रही थी. जिसमें अचानक से धुआं उठने लगा.

fire in haryana roadways bus in faridabad
दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू

चश्मदीद के मुताबिक तुरंत बस ड्राइवर ने बस को रोककर सवारियों को नीचे उतरने को कहा. जिसके बाद सारी सवारियां नीचे उतर गई. देखते-देखते बस आग की लपटों में घिर गई. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं बस के चालक मोनू ने बताया कि चलती हुई बस से अचानक धुआं निकालने लगा, तो उसने तुरंत बस रोक दी.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Gurugram: गुरुग्राम में आग का तांडव, फर्नीचर मार्केट में आग लगने से लाखों रुपये का सामान नुकसान

बस ड्राइवर मोनू ने बताया कि जिस समय से हादसा हुआ. उस समय बस में सिर्फ 10 सवारी थी, जो समय रहते बस से बाहर आ गई. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है. जिसे हटाकर यातायात सुचारू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.