फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही कि वक्त रहते ही सारी सवारियां बस से नीचे उतर गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. खबर है कि गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस जब फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर एक पर पहुंची, तो उसके बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा. बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को साइड में खड़ा कर सवारियों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा.
देखते ही देखते बस धु-धु कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई. इस हादसे के चलते इलाके में भारी और लंबा जाम लग गया. घटना के चश्मदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि ये बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर आ रही थी. जिसमें अचानक से धुआं उठने लगा.
चश्मदीद के मुताबिक तुरंत बस ड्राइवर ने बस को रोककर सवारियों को नीचे उतरने को कहा. जिसके बाद सारी सवारियां नीचे उतर गई. देखते-देखते बस आग की लपटों में घिर गई. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं बस के चालक मोनू ने बताया कि चलती हुई बस से अचानक धुआं निकालने लगा, तो उसने तुरंत बस रोक दी.
बस ड्राइवर मोनू ने बताया कि जिस समय से हादसा हुआ. उस समय बस में सिर्फ 10 सवारी थी, जो समय रहते बस से बाहर आ गई. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है. जिसे हटाकर यातायात सुचारू किया गया है.