फरीदाबाद: इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट और कुंडली और गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे पर अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा न मिलने के विरोध में रविवार को बल्लभगढ़ के गांव मोहना में किसानों ने (Farmers mahapanchayat in faridabad) महापंचायत की. किसानों का आरोप है कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने तो मुआवजा तय करके किसानों को मुआवजा देने का आदेश कर दिया. लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मुआवजा देने (Compensation for land Kundli and Ghaziabad) को तैयार नहीं है. हाईवे के अधिकारी कहते हैं कि यह केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में इस केस का दूर-दूर तक कोई जिक्र ही नहीं हैं.
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के गांव मोहना में रविवार को जहां 24 गांव के किसना महापंचायत करने पहुंचे थे. यह महापंचायत किसान इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने जो मुआवजा तय किया था. वह उन्हें अभी मिला नहीं है. किसान नेता डीके शर्मा की माने तो सरकार ने यह तय किया था कि इतना मुआवजा किसानों को मिलना (Ghaziabad and Palwal Expressway) चाहिए. लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी इस में टांग अड़ा रहे हैं. वे नहीं चाहते कि किसानों को मुआवजा मिले.
ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, सिरसा लघु सचिवालय के बाहर मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
किसान इसके पीछे तर्क दे रहे हैं कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में (Farmers mahapanchayat in faridabad) पेंडिंग है. इसलिए किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट में हमारे इस केस का कोई जिक्र नहीं है. किसानों का कहना है कि यदि किसानों का मुआवजा उन्हें नहीं मिला तो वे भविष्य में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक, सभी पंचायत कार्यालयों पर तालेबंदी कर करेंगे ई-टेंडरिंग का विरोध