ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नए साल की आधी रात को शराब पीकर हुड़दंग करने वालों का पुलिस ने जमकर काटा चालान - Faridabad Vehicle Challan

Faridabad Vehicle Challan: 31 दिसंबर की आधी रात और नए साल के मौके पर फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान हड़दंग करने वालों के खिलाफ जमकर चालान काटे गए. इसके अलावा पुलिस ने जागरुकता अभियान भी चलाया.

Faridabad Vehicle Challan
Faridabad Vehicle Challan
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:53 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस ने नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की शाम आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस ने इस दौरान 47 युवकों के चालान काटे. इसके अलावा पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया.

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नए साल की शुरुआत और 2023 की विदाई समारोह पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों पर अवैध तरीके से लाल नीली-पीली बत्ती लगवाने वाले और दुपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी बैठाकर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के चालान मुख्य रूप से शामिल थे.

इस अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर यात्रा करने वाले 35 वाहन लोगों के चालान काटे. वाहनों पर अवैध तरीके से बीकन लाइट का इस्तेमाल करने वाले 10 और ट्रिपल राइडिंग करने वाले दो वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए बहुत से स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जहां पर काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विशेष पुलिस अभियान चलाया गया ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सके.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इसके लिए विशेष पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. कुछ युवा नए साल के स्वागत में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं और तेज गति में गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए उन्हें इसके बारे में जागरूक भी किया गया.

फरीदाबाद: पुलिस ने नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की शाम आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस ने इस दौरान 47 युवकों के चालान काटे. इसके अलावा पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया.

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नए साल की शुरुआत और 2023 की विदाई समारोह पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों पर अवैध तरीके से लाल नीली-पीली बत्ती लगवाने वाले और दुपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी बैठाकर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के चालान मुख्य रूप से शामिल थे.

इस अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर यात्रा करने वाले 35 वाहन लोगों के चालान काटे. वाहनों पर अवैध तरीके से बीकन लाइट का इस्तेमाल करने वाले 10 और ट्रिपल राइडिंग करने वाले दो वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए बहुत से स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जहां पर काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विशेष पुलिस अभियान चलाया गया ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सके.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इसके लिए विशेष पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. कुछ युवा नए साल के स्वागत में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं और तेज गति में गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए उन्हें इसके बारे में जागरूक भी किया गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सभी जोन में तैनात होगी दंगा रैपिड ऐक्शन फोर्स, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार ने आयोजित की ड्रिल

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रोपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ध्वस्त की 9 अवैध संपत्ति

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद

Last Updated : Jan 1, 2024, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.