फरीदाबाद: फरीदाबाद में ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां होने की शिकायत पर पुलिस ने शहर के होटल पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने कुछ लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये सभी नाबालिग हैं और इनके पास कोई आईडी प्रूफ भी नहीं है. पुलिस इन्हें अपने साथ पुलिस थाने ले गई है, जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार शहर में एनआईटी नंबर 5 में स्थित ओयो होटल में 5 नाबालिग लड़कों और 5 लड़कियों के ठहरने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने यहां पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 5 लड़कों और 2 लड़कियों को पकड़ा है. इस संबंध में अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है. फरीदाबाद में ओयो होटल पर कार्रवाई की सूचना पर होटल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें: रोहतक में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत: मृतक की पत्नी और 2 बेटियों सहित 4 पर हत्या का आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने इसी ओयो होटल पर नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ एक युवक को पकड़ा था. जिसके बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन ने जिला प्रशासन से इस ओयो होटल को सील करने की सिफारिश की थी. बावजूद इसके होटल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय निवासी मनीष की माने तो इस तरह फरीदाबाद की होटलों में गलत गतिविधियां होती रहती है. पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लड़के- लड़कियां पुलिसकर्मियों से अपने परिजनों को इस बारे में नहीं बताने की गुहार कर रहे थे. मनीष की माने तो इनके पास किसी तरह की कोई आईडी प्रूफ नहीं था.