फरीदाबाद: बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड और 20,00,00 रूपये के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बदमाश मनोज मांगरिया अपनी बहन के पास गांव फरीदपुर में उससे मिलने आया हुआ है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ऊंचा गांव में पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: झज्जर: एक तरफा प्यार बना मौत का कारण, आरोपी ने बच्चों के सामने ही महिला पर किए चाकुओं से कई वार
बता दें कि तिगांव विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से चुनाव लड़ चुके मनोज भाटी की हत्या पकड़े गए बदमाश मनोज मांगरिया ने ही की थी और इसके अलावा बदमाश पर दिल्ली-एनसीआर में हत्या और लूट के करीब एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज. अब पुलिस गुरुवार को बदमाश को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.