फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने एक ऐसी महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार (faridabad woman drug smuggler arrest) किया है जो दिल्ली से हेरोइन लाकर फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में बेचने का काम कर रही थी. 27 वर्षीय आरोपी महिला फरीदाबाद के एनआईटी की राहुल कॉलोनी में रहती है. आरोपी महिला दिल्ली के किसी व्यक्ति से 5000 रुपए में हेरोइन खरीद कर लाती थी. जिसे वह फरीदाबाद में छोटी-छोटी पुडिया बनाकर अधिक पैसे में बेचती थी.
आरोपी महिला को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर राहुल कॉलोनी से हेरोइन बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के पास से करीब 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
महिला को पहले भी दिल्ली पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि महिला पिछले कुछ वर्ष से अवैध नशा बेचने का काम कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP