ETV Bharat / state

शादियों के सीज़न में भीड़भाड़ को देखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जारी की एडवाइज़री - फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस

Faridabad Police Advisory : शादियों के सीज़न को देखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने अभी से लोगों के लिए एडवाइज़री जारी की है जिससे रास्ते में लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.

Faridabad Police Advisory Traffic jam Banquet hall marriage gardens Market Place Haryana News
शादियों के सीज़न में भीड़भाड़ को देखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जारी की एडवाइज़री
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2023, 8:05 PM IST

फरीदाबाद : देव उठनी एकादशी से शादियों के सीज़न की शुरुआत हो जाती है और मार्केट में भीड़भाड़ बढ़ जाती है. ऐसे में कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है जिससे लोगों को इस सीज़न में इस तरह की परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े और वे बिना किसी परेशानी के अपनी मंज़िल तक आसानी से पहुंच सके.

ट्रैफिक जाम से दिक्कतें : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि देव उठनी एकादशी के बाद से शादियों का सीज़न स्टार्ट हो जाता है और इसके चलते बाज़ारों और शादी समारोह वाली जगहों पर अच्छी-ख़ासी भीड़ जमा हो जाती है. लोग इस दौरान अपनी गाड़ियों को यहां-वहां पार्किंग में खड़ा कर देते हैं. लेकिन वो ये नहीं समझते कि ऐसा करने से बाकी लोगों को कितनी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. जब वे इस तरह पार्किंग करते हैं तो सड़क पर गाड़ियों का जाम लग जाता है और बाकी पब्लिक को ही दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है. जो लोग ऑफिस जा रहे होते हैं, वो इसके चलते अपने दफ्तर लेट पहुंच पाते हैं.

पब्लिक से अपील : उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर गलत जगहों पर पार्किंग ना करें जिससे जाम लग जाए और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े. ऐसा करने पर पुलिस एक्शन लेगी और लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही उन्होंने ऑटो ड्राइवर्स से भी अपील करते हुए कहा कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों या गलत जगहों पर ऑटो ना खड़ा करे जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बने. अगर वे ऐसा करते हैं और उनका ऑटो बिना पार्किंग वाली जगहों पर पाया जाता है तो उनके चालान काटे जाएंगे. वहीं पुलिस ने बैंकट हॉल मालिकों से कहा है कि वे पर्याप्त पार्किंग के इंतज़ाम करें. साथ ही एंट्री-एक्जिट पॉइंट पर गाड़ियों के मैनेजमेंट के लिए सुरक्षा गार्ड को लगाएं ताकि ट्रैफिक जाम ना हो.

ये भी पढ़ें : पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी, जवानों ने तैरकर बीच नदी से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : देव उठनी एकादशी से शादियों के सीज़न की शुरुआत हो जाती है और मार्केट में भीड़भाड़ बढ़ जाती है. ऐसे में कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है जिससे लोगों को इस सीज़न में इस तरह की परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े और वे बिना किसी परेशानी के अपनी मंज़िल तक आसानी से पहुंच सके.

ट्रैफिक जाम से दिक्कतें : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि देव उठनी एकादशी के बाद से शादियों का सीज़न स्टार्ट हो जाता है और इसके चलते बाज़ारों और शादी समारोह वाली जगहों पर अच्छी-ख़ासी भीड़ जमा हो जाती है. लोग इस दौरान अपनी गाड़ियों को यहां-वहां पार्किंग में खड़ा कर देते हैं. लेकिन वो ये नहीं समझते कि ऐसा करने से बाकी लोगों को कितनी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. जब वे इस तरह पार्किंग करते हैं तो सड़क पर गाड़ियों का जाम लग जाता है और बाकी पब्लिक को ही दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है. जो लोग ऑफिस जा रहे होते हैं, वो इसके चलते अपने दफ्तर लेट पहुंच पाते हैं.

पब्लिक से अपील : उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर गलत जगहों पर पार्किंग ना करें जिससे जाम लग जाए और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े. ऐसा करने पर पुलिस एक्शन लेगी और लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही उन्होंने ऑटो ड्राइवर्स से भी अपील करते हुए कहा कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों या गलत जगहों पर ऑटो ना खड़ा करे जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बने. अगर वे ऐसा करते हैं और उनका ऑटो बिना पार्किंग वाली जगहों पर पाया जाता है तो उनके चालान काटे जाएंगे. वहीं पुलिस ने बैंकट हॉल मालिकों से कहा है कि वे पर्याप्त पार्किंग के इंतज़ाम करें. साथ ही एंट्री-एक्जिट पॉइंट पर गाड़ियों के मैनेजमेंट के लिए सुरक्षा गार्ड को लगाएं ताकि ट्रैफिक जाम ना हो.

ये भी पढ़ें : पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी, जवानों ने तैरकर बीच नदी से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.