फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा (Faridabad NIT MLA) फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो रूट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक प्रचार पर अपने विरोधियों पर जमकर भड़के. दरअसल, इस रूट में प्याली चौक पर मेट्रो को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में विधायक नीरज शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस तरह का दुष्प्रचार करने वाले लोगों को जमकर आड़े हाथों लिया. विधायक नीरज शर्मा इस कदर विरोधियों पर भड़के कि एक सवाल के जबाब में उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर भी विवादित बयान दे डाला.
विधायक नीरज शर्मा ने ये कह दिया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अगर हमारे यहां विकास करवाते हैं तो ही वो हमारे लिए गब्बर सिंह है. वरना वो हमारे लिए गोबर सिंह ही हैं. कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने ट्यूबवेल को लेकर स्थानीय निकाय विभाग से सवाल पूछा था. जिसपर विभाग की ओर से जवाब आया कि ये ट्यूबवेल पिछले 4 साल से खराब हैं.
ये भी पढ़िए: इस शर्त के साथ दुष्यंत चौटाला की इनेलो में वापसी को तैयार ओपी चौटाला! देखिए बड़ा बयान
इस पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि 8 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल का निर्माण होना है तो ऐसे में 4 साल से जब ये खराब हैं तो फिर ऑपरेटर को हजारों रुपये प्रति माह वेतन क्यों दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गृह और शहरी निकाय मंत्री अनिज विज अपने विभाग से यही सवाल पूछ लेते कि 4 साल से जब ट्यूबवेल खराब हैं तो ऑपरेटर किस बात की तनख्वाह ले रहा है.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर ने ओपी चौटाला का किया समर्थन! किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान
विधायक ने आगे कहा कि क्या ऐसे ही विकास किया जाएगा, जबकि ये एरिया शहर की प्रथम नागरिक महापौर का क्षेत्र है और अगर हमारे क्षेत्र का विकास होगा तो ही अनिल विज हमारे लिए गब्बर सिंह हैं वरना हमारे लिए तो वो गोबर सिंह हैं.