फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दूसरे की जगह पर ग्रुप डी की परीक्षा देने आए एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम नरेश बताया जा रहा है जो कि झुंझुनू का रहने वाला है. आरोपी ने तनीष कुमार की जगह परीक्षा देने के लिए सात हजार रुपये में डील की थी.
ये भी पढ़ें: HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में ग्रुप डी के एग्जाम का दूसरा दिन, जानें क्या बोले अभ्यर्थी
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी नरेश राजस्थान के झुंझुनू जिले के किशनपुर गांव का रहने वाला है. शनिवार को ग्रुप डी के दो शिफ्ट में पेपर थे. जिसमें शाम की शिफ्ट में आरोपी बल्लभगढ़ के आर्य विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में रेवाड़ी के बिहारीपुर गांव के रहने वाले तनीष कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. जिसका एग्जामिनेशन टीम को पता चल गया और उसे मौके से काबू कर लिया गया.
सुपरिटेंडेंट योगेश सिंह की शिकायत के आधार पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फर्जी अभ्यार्थी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पहले वह फरीदाबाद सेक्टर 49 स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में अपना पेपर सुबह की शिफ्ट में देकर आया था. उसके बाद वह शाम की शिफ्ट में तनीष कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था.
आरोपी ने बताया कि नारनौल के रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति के माध्यम से परीक्षा देने के लिए ₹7000 में डील की थी. उसने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी पंकज के साथ नारनौल बस स्टैंड के पास स्थित टॉपर एकेडमी में हुई थी. जहां से उन्होंने पेपर दिलाने के लिए पैसों में बात की जिसका एग्जामिनेशन टीम को पता चल गया और उन्होंने आरोपी को मौके से काबू करके कर लिया.
मामले में शामिल आरोपी पंकज तथा तनीष की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है और मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी नरेश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.