फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ के एक क्षेत्रीय नेता की दबंगई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये वीडियो गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोप है कि पैसों की लेन-देन के विवाद में बीजेपी महेश गोयल ने अपने साथियों के साथ एक युवक पर हमला कर दिया. इस पिटाई के बाद युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा
पीड़ित के चाचा विजय विरमानी ने बताया कि चावला कॉलोनी में उसका होटल है. रविवार को वह और उनका भाई भारत विरमानी होटल में बैठे थे. इस दौरान निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके महेश गोयल वहां आ आए. वे भारत विरमानी से बहस करने लगे. मामला बढ़ने पर गोयल ने अपने साथियों को बुला लिया.
पीड़ित का कहना है कि सभी ने मिलकर एक दम हमला कर दिया. इसी बीच किसी ने भारत विरमानी के सिर पर कोई नुकीली चीज दे मारी. इससे वह जमीन पर गिर गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल में डेयरी और गौशाला में चारा देने वाले किसानों ने दिया धरना