ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 24 घंटे में मिले 90 मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:44 PM IST

फरीदाबाद में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में 90 नए मरीज मिले हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी 100 पार कर गया है.

no corona patient found on friday in faridabad
फरीदाबाद कोरोना अपडेट

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. शुक्रवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद में 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति

इस बारे में जानकारे देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 40385 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12585 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 27699 लोग अंडर सर्विलांस हैं.

अब तक 32945 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 27045 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5195 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 496 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 479 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

ये भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934

फरीदाबाद में 100 पार मौत का आंकड़ा

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 70 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है. 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. शुक्रवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद में 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति

इस बारे में जानकारे देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 40385 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12585 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 27699 लोग अंडर सर्विलांस हैं.

अब तक 32945 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 27045 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5195 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 496 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 479 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

ये भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934

फरीदाबाद में 100 पार मौत का आंकड़ा

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 70 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है. 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.