फरीदाबादः गृह और जेल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन फरीदाबाद जिला कारागार पहुंचे. जहां पर जेल पुलिस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर उनको एक ज्ञापन सौंपा.
तबादला प्रकिया में सुधार करने की मांग
ज्ञापन में जेल पुलिस कर्मचारियों ने कहा है प्रदेश में कुल 19 जेल हैं और ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 10 ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके चलते उनका तबादला उनके गृह क्षेत्र की नजदीकी जिलों में ना होकर दूरदराज की जिलों में हो रहा है. उन्होंने कहा कि दूर तबादला होने के चलते वो घर से आते समय ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और ना ही अपने परिवार को समय दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी में 10 कई जगह केवल 3 ऑप्शन ही दिए जाएं. जिससे वो अपने ग्रह क्षेत्र के नजदीकी जेलों में ड्यूटी दे सके.
ACS ने मांगों पर विचार का दिया आश्वासन
कर्मचारियों ने कहा कि अपने गृह क्षेत्र की नजदीकी जिलों में ड्यूटी देते समय उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. जबकि दूरदराज के तबादले में उनको कई दिक्कतें होती हैं. एसीएस विजय वर्धन ने जेल पुलिस कर्मचारियों से उनका मांग पत्र लेकर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः- रोहतक: ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी