ETV Bharat / state

कतरन से कपड़े बनाकर गरीबों में बांट रही फरीदाबाद की ये फैशन डिजाइनर, लोग कर रहे तारीफ - etv bharat haryana

फरीदाबाद की रहने वाली फैशन डिजाइनर रितु (faridabad female fashion designer) की एक अनोखी पहल के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. रितु कपड़ों की कतरन से कपड़े, बैग सहित कई सामान बना रही हैं. वे इन सामानों को जरूरतमंंद लोगों को फ्री (faridabad free cloths for poor) में बांट रही हैं.

faridabad female fashion designer
faridabad female fashion designer
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 11:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली फैशन डिजाइनर रितु (faridabad female fashion designer) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. दरअसल रितु कपड़ों की बची हुई कतरन से कपड़े, बैग सहित कई सामान (making items from cloth scrap) बना रही हैं. वे इन सामानों को जरूरतमंंदों को फ्री में बांट (faridabad free cloths for poor) रही हैं. उनकी इस पहल के साथ अब देश भर से लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. दरअसल रितु ने सोशल मीडिया पर नई सोच के नाम से एक पेज बनाया है. इस पर वो अपने वर्क से संबंधित जानकारियां शेयर करती हैं. इसी के बदौलत अब उनकी पहुंच पूरे देश के लोगों तक हो गई है.

44 साल की रितु फरीदाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में MBA किया. इसके बाद उन्होंने कई साल फैशन इंडस्ट्री में काम किया. रितु ने करीब 4 साल पहले बदलाव के लिए एक छोटी सी पहल की. दरअसल वे अपनी बेटी को रोजाना स्कूल छोड़ने के लिए जाती थी. एक दिन उन्होंने देखा कि कपड़े की सिलाई करने वाले दुकान से कपड़े की कतरन और वेस्टेज काफी मात्रा में निकलता है. इसका कोई उपयोग नहीं होता और इसी वेस्टेज को उपयोग में लाने का रितु ने एकदम हटकर तरीका निकाला.

कतरन से कपड़े और बाकी सामान बना गरीबों में बांट रही फरीदाबाद की ये फैशन डिजाइनर, लोग कर रहे तारीफ

ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस होने की खुशी में चंडीगढ़ का ये ऑटो चालक 10 दिनों तक मुफ्त में कराएगा सफर

शुरुआत में उन्होंने कपड़े की सिलाई करने वाली दो दुकानों से संपर्क किया. वहां से निकलने वाले वेस्ट कपड़ों को इकट्ठा किया. कपड़ों की कतरन से फैशन डिजाइनिंग की मदद से उन्होंने बच्चों के लिए कपड़े और बैग बनाए. इसके बाद अनाथालय में संपर्क कर गरीब बच्चों को फ्री में कपड़े बांटे. इसके बाद रितु ने अपनी इस पहल को आगे बढ़ाने शुरू किया. उन्होंने दूसरी सिलाई करने वाली दुकान से कपड़े की कतरन को लेने के लिए संपर्क किया.

रितु को बिना किसी परेशानी के कपड़ों की सिलाई करने वाली दुकानों से भारी मात्रा में कतरन मिलने लगी. इसका फायदा दुकानदारों को भी हो रहा था क्योंकि उनको कतरन को बाहर फेंकने से मुक्ति मिल गई थी. वहीं रितु को इस कतरन के कपड़ों से दूसरा सामान बनाने का तरीका मिल गया था. रितु की इस पहल को देखते हुए अब केवल कपड़ा सिलने वाली दुकानों से ही नहीं बल्कि कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कई यूनिट भी उनको कपड़े मुहैया कराती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए कहीं मिल रहा गिफ्ट तो कहीं विशेष छूट, आप भी उठाएं लाभ

रितु ने अपने इस काम को करने के लिए किसी एनजीओ का सहारा नहीं लिया है. वह खुद इस काम को आगे बढ़ा रही हैं. उनके पास करीब 5 महिलाएं काम करती हैं जो कपड़े की सिलाई करती हैं. रितु कहती हैं कि उनको सिलाई का काम देने से उनको आर्थिक मदद मिल जाती है. इसके अलावा बच्चों के लिए वह समय पर कपड़े तैयार कर पाती हैं. उनके इस काम से अब तक 50 से ज्यादा अनाथालय के बच्चों को लाभ मिल चुका है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली फैशन डिजाइनर रितु (faridabad female fashion designer) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. दरअसल रितु कपड़ों की बची हुई कतरन से कपड़े, बैग सहित कई सामान (making items from cloth scrap) बना रही हैं. वे इन सामानों को जरूरतमंंदों को फ्री में बांट (faridabad free cloths for poor) रही हैं. उनकी इस पहल के साथ अब देश भर से लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. दरअसल रितु ने सोशल मीडिया पर नई सोच के नाम से एक पेज बनाया है. इस पर वो अपने वर्क से संबंधित जानकारियां शेयर करती हैं. इसी के बदौलत अब उनकी पहुंच पूरे देश के लोगों तक हो गई है.

44 साल की रितु फरीदाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में MBA किया. इसके बाद उन्होंने कई साल फैशन इंडस्ट्री में काम किया. रितु ने करीब 4 साल पहले बदलाव के लिए एक छोटी सी पहल की. दरअसल वे अपनी बेटी को रोजाना स्कूल छोड़ने के लिए जाती थी. एक दिन उन्होंने देखा कि कपड़े की सिलाई करने वाले दुकान से कपड़े की कतरन और वेस्टेज काफी मात्रा में निकलता है. इसका कोई उपयोग नहीं होता और इसी वेस्टेज को उपयोग में लाने का रितु ने एकदम हटकर तरीका निकाला.

कतरन से कपड़े और बाकी सामान बना गरीबों में बांट रही फरीदाबाद की ये फैशन डिजाइनर, लोग कर रहे तारीफ

ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस होने की खुशी में चंडीगढ़ का ये ऑटो चालक 10 दिनों तक मुफ्त में कराएगा सफर

शुरुआत में उन्होंने कपड़े की सिलाई करने वाली दो दुकानों से संपर्क किया. वहां से निकलने वाले वेस्ट कपड़ों को इकट्ठा किया. कपड़ों की कतरन से फैशन डिजाइनिंग की मदद से उन्होंने बच्चों के लिए कपड़े और बैग बनाए. इसके बाद अनाथालय में संपर्क कर गरीब बच्चों को फ्री में कपड़े बांटे. इसके बाद रितु ने अपनी इस पहल को आगे बढ़ाने शुरू किया. उन्होंने दूसरी सिलाई करने वाली दुकान से कपड़े की कतरन को लेने के लिए संपर्क किया.

रितु को बिना किसी परेशानी के कपड़ों की सिलाई करने वाली दुकानों से भारी मात्रा में कतरन मिलने लगी. इसका फायदा दुकानदारों को भी हो रहा था क्योंकि उनको कतरन को बाहर फेंकने से मुक्ति मिल गई थी. वहीं रितु को इस कतरन के कपड़ों से दूसरा सामान बनाने का तरीका मिल गया था. रितु की इस पहल को देखते हुए अब केवल कपड़ा सिलने वाली दुकानों से ही नहीं बल्कि कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कई यूनिट भी उनको कपड़े मुहैया कराती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए कहीं मिल रहा गिफ्ट तो कहीं विशेष छूट, आप भी उठाएं लाभ

रितु ने अपने इस काम को करने के लिए किसी एनजीओ का सहारा नहीं लिया है. वह खुद इस काम को आगे बढ़ा रही हैं. उनके पास करीब 5 महिलाएं काम करती हैं जो कपड़े की सिलाई करती हैं. रितु कहती हैं कि उनको सिलाई का काम देने से उनको आर्थिक मदद मिल जाती है. इसके अलावा बच्चों के लिए वह समय पर कपड़े तैयार कर पाती हैं. उनके इस काम से अब तक 50 से ज्यादा अनाथालय के बच्चों को लाभ मिल चुका है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 20, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.