फरीदाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरे युवक ने एक ही परिवार की दो लड़कियों और उनके माता-पिता पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करके घायल कर दिया. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले की है. मां और बेटी सुबह पार्क में घूमने गई हुईं थी. सभी घायलों को बल्लभगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Murder Case In Faridabad: कैंची से गोदकर युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी की रहने वाली एक महिला अपनी बड़ी बेटी के साथ पार्क में घूमने गई थी. टहलते समय एक युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की. जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से दोनों मां बेटी बुरी तरह घायल हो गईं. यही नहीं बताया जा रहा है कि पार्क में चाकू मारने के बाद आरोपी युवक उनके घर भी पहुंच गया. घर का दरवाजा खोलते ही उसने पिता और दूसरी छोटी बेटी पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा. हमले में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं. इनमें से एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर
घायल लड़कियों के पिता ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश है. वो पहले भी छेड़छाड़ की वारदात कर चुका है. पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित युवती के पिता की मानें तो आरोपी युवक ने पहले उसकी बेटी और पत्नी पर कॉलोनी के पार्क में हमला किया. इसके बाद वो घर पर भी आ गया. घर आकर उसने उसको और छोटी बेटी को भी चाकू मार दिया.
घटना के बारे में सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश नामक एक युवक ने एक ही परिवार के 4 लोगों को चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार