फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 49 साल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Man Murdered neighbor in faridabad) है. हत्या की इस वारदात को मृतक के पड़ोसी ने अंजाम दिया है. मृतक की पहचान पप्पू सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फिरोज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल सूरज, सुनील धोड़े, बंटी, गोलू और भल्ला की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पप्पू सिंह वाईएमसीए चौक पर चाय के रेहडी लगाते थे. आरोपी फिरोज उसके नाबालिग बेटे को शराब पिलाता था. पप्पू ने जब इस बात का विरोध किया तो नाराज पड़ोसी फिरोज और उसके दोस्त सूरज, सुनील, बंटी, भल्ला, गोलू ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पप्पू के सिर में ईंट मार कर उसकी हत्या की (Murder In Faridabad) है. घटना बुधवार देर रात पौने बारह बजे की बताई जा रही है.
पप्पू सिंह की पत्नी ने बताया कि उनका बेटा और मुख्य आरोपी फिरोज शराब पीकर घर आ रहे थे. रास्ते में उसके पति ने दोनों को साथ देख लिया और फिरोज को ऐसा करने से मना किया. इसके बाद आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया. अचानक एक युवक ने ईट उठाई और पति के सिर पर मार दिया जिसके बाद इसके बाद हम लोगों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो उन्हें हॉस्पिटल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पप्पू के परिवार वालों ने कंप्लेन में कहा कि फिरोज उनके बेटे को शराब पिलाता था. इसी बात का पप्पू सिंह ने विरोध किया था. फिरोज को यह बात नागवार गुजरी और अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले में मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी अन्य आरोपियों के लिए की तलाश जारी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाना है. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.