ETV Bharat / state

फरीदाबाद में लगातार हत्या से कटघरे में पुलिस, पिछले 16 दिन में 9 लोगों के शव मिलने से हड़कंप - haryana news in hindi

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में इन दिनों हो रही एक के बाद एक हत्या से दहशत का माहौल है. पिछले 16 दिन में 9 हत्या के मामले पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में है. कई केस तो ऐसे हैं जिन्हें अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. खास बात ये है कि पूरे शहर में सीसीटीवी लगे होने के दावे के बावजूद अपराधी खुलेआम शव फेंककर चले जा रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं.

faridabad crime news
फरीदाबाद में क्राइम वारदात
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:37 PM IST

फरीदाबाद: जिले में इन दिनों लगातार मर्डर की खबरों से हड़कंप मचा हुआ है. अपराध को काबू करने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 16 दिन के अंदर जिले में 9 हत्या के मामले से पूरा शहर भयभीत है. इसमें से 2 ऐसे मामले हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस के लिए लगातार इस केस को सुलझाना चुनौती बन गया है.

सबसे पहला मामला 13 अप्रैल का है. पुलिस लाइन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बैग में युवक की लाश मिली थी. लावारिस बैग में मिली लाश किसकी है इस बारे में अभी तक पुलिस खाली हाथ हैं. तो दूसरा मामला है सीवर के मैनहोल में एक युवक की डेड बॉडी बरामद होने का. लाश की पहचान तो हो गई है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन दोनों मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

फरीदाबाद में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसको पुलिस ने सुलझा लिया है. जैसे बोरी में बंद आगरा नहर में मिली 12 वर्षीय युवक की लाश. उस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही इस नाबालिग को मौत के घाट उतारा था. एक दूसरे केस में दूध बेचने वाले सुनील हत्याकांड में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

हाल के दिनों में फरीदाबाद में हुये हत्या के मामले

  1. 3 अप्रैल- संजय कॉलोनी में विशाल नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  2. 4 अप्रैल- सूर्या विहार में अजय नाम के इंजीनियर की मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने ही अजय की हत्या की है.
  3. 6 अप्रैल- सुनील नाम के दूध व्यापारी की उसके दोस्तों ने ही रात में खाट से हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी. मामले में उसके दोनों दोस्तों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.
  4. 8 अप्रैल- आगरा नहर में 12 वर्षीय युवक की लाश बोरे में मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
  5. 11 अप्रैल- गांव पलवली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले को समझाते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  6. 11 अप्रैल- फरीदाबाद बाईपास रोड पर बैग में युवक की लाश मिली. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं.
  7. 13 अप्रैल- आदर्श नगर इलाके में एक युवक की लाश मिली. जिसकी पहचान शिवम के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  8. 14 अप्रैल- सेक्टर 56 स्थित सीवर के मैनहोल में एक युवक की लाश मिली. परिवार वालों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है.

फरीदाबाद एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि बीते कुछ दिनों में हत्या की वारदातें ज्यादा हुई हैं. उसमें ज्यादातर मामला आपसी रंजिश का है. जिसमें से कई मामले को हमने सुलझा लिया है. बाकी के ऊपर भी हमारी टीम काम कर रही है. जल्द ही सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा. हमारी कोशिश रहती है कि जिले में अपराध पर लगाम लगाएं लेकिन आपसी रंजिश की वजह से मामले सामने आते रहते हैं.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद अपराधी शातिर तरीके से शव को ठिकाने लगा देते हैं. जिस रोड पर लावारिस बैग में युवक की लाश मिली थी, वो पुलिस लाइन से मात्र कुछ ही दूरी पर है. आने-जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में स्कॉर्पियो कार चोरी: क्रेटा गाड़ी में आए थे चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

फरीदाबाद: जिले में इन दिनों लगातार मर्डर की खबरों से हड़कंप मचा हुआ है. अपराध को काबू करने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 16 दिन के अंदर जिले में 9 हत्या के मामले से पूरा शहर भयभीत है. इसमें से 2 ऐसे मामले हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस के लिए लगातार इस केस को सुलझाना चुनौती बन गया है.

सबसे पहला मामला 13 अप्रैल का है. पुलिस लाइन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बैग में युवक की लाश मिली थी. लावारिस बैग में मिली लाश किसकी है इस बारे में अभी तक पुलिस खाली हाथ हैं. तो दूसरा मामला है सीवर के मैनहोल में एक युवक की डेड बॉडी बरामद होने का. लाश की पहचान तो हो गई है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन दोनों मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

फरीदाबाद में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसको पुलिस ने सुलझा लिया है. जैसे बोरी में बंद आगरा नहर में मिली 12 वर्षीय युवक की लाश. उस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही इस नाबालिग को मौत के घाट उतारा था. एक दूसरे केस में दूध बेचने वाले सुनील हत्याकांड में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

हाल के दिनों में फरीदाबाद में हुये हत्या के मामले

  1. 3 अप्रैल- संजय कॉलोनी में विशाल नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  2. 4 अप्रैल- सूर्या विहार में अजय नाम के इंजीनियर की मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने ही अजय की हत्या की है.
  3. 6 अप्रैल- सुनील नाम के दूध व्यापारी की उसके दोस्तों ने ही रात में खाट से हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी. मामले में उसके दोनों दोस्तों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.
  4. 8 अप्रैल- आगरा नहर में 12 वर्षीय युवक की लाश बोरे में मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
  5. 11 अप्रैल- गांव पलवली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले को समझाते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  6. 11 अप्रैल- फरीदाबाद बाईपास रोड पर बैग में युवक की लाश मिली. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं.
  7. 13 अप्रैल- आदर्श नगर इलाके में एक युवक की लाश मिली. जिसकी पहचान शिवम के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  8. 14 अप्रैल- सेक्टर 56 स्थित सीवर के मैनहोल में एक युवक की लाश मिली. परिवार वालों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है.

फरीदाबाद एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि बीते कुछ दिनों में हत्या की वारदातें ज्यादा हुई हैं. उसमें ज्यादातर मामला आपसी रंजिश का है. जिसमें से कई मामले को हमने सुलझा लिया है. बाकी के ऊपर भी हमारी टीम काम कर रही है. जल्द ही सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा. हमारी कोशिश रहती है कि जिले में अपराध पर लगाम लगाएं लेकिन आपसी रंजिश की वजह से मामले सामने आते रहते हैं.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद अपराधी शातिर तरीके से शव को ठिकाने लगा देते हैं. जिस रोड पर लावारिस बैग में युवक की लाश मिली थी, वो पुलिस लाइन से मात्र कुछ ही दूरी पर है. आने-जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में स्कॉर्पियो कार चोरी: क्रेटा गाड़ी में आए थे चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.